दमोह।डी आई.जी सागर सुनील जैन वार्षिक निरीक्षण और सम्मेलन कार्यक्रम में दमोह पहुंचे। जहां नई पुलिस लाइन में सभी रिकॉर्ड का निरीक्षण किया साथ ही रिकॉर्ड्स को दुरुस्त रखना के भी आदेश दिए। वहीं एम टी शाखा,रोजनामचा शाखा, आरमोरी शाखा का भी निरीक्षण किया गया।
डी आई जी ने लगाया दरबार
पुलिस लाइन परिसर में डीआईजी सुनील जैन द्वारा पुलिस दरबार का आयोजन किया गया जहां पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया।
इन समस्याओं में मुख्यतः वेतन वृद्धि इंक्रीमेंट्स और जीपीएफ कटौती जैसे समस्याएं सामने आई जिनके लिए डी.आई.जी द्वारा एक माह का अल्टीमेटम देते हुए सभी समस्याओं के निराकरण के लिए आदेशित किया गया।
आवासीय पुलिस लाइन मकान में नहीं है रोड
दरबार में एक बड़ा प्रश्न निकाल कर आया जिसे सभी बोलने से हिचकिचा रहे थे। दमोह जिले की समस्त पुरानी पुलिस लाइनों में रोडो की समस्या है।जिनके कारण घरों में पानी भर जाता है। वहीं कई बार पुलिस द्वारा रोड और नाली की समस्या के लिए पत्राचार कर नगर पालिका को अवगत भी कराया गया पर आज दिनांक तक रोड तो नहीं मिली।
आवास,स्वास्थ्य और परिवहन की समस्या
अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवास की समस्या को सुलझाने के लिए डीआईजी सुनील जैन द्वारा नए 40 मकान के लिए स्वीकृति दी गई है। जहां 20 हटा और 20 मड़ियादो में बनाये जायँगे। पुलिस स्वास्थ्य योजना के लाभ के लिए सभी कर्मचारियों को जागृत करने के लिए कैंप लगाएं जाएंगे और थानों में पुलिस हेल्थ स्कीम के तहत आने वाले सभी अस्पतालों की सूची भी लगाई जाएगी। वहीं अन्य जिलों में पुलिस बल भेजने हेतु परिवहन कर रहे प्राइवेट वाहनों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ही कर्मचारियों को उस बस में ड्यूटी के लिए भेजा जाए।
डी आई जी ने राजू बनने की दी सलाह….
डीआईजी सुनील जैन बताते हैं की हैदराबाद में एक ट्रेनिंग के दौरान।उन्हें वहां एक वीडियो देखने मिला था। जिसमें राजू नाम का एक पुलिस कर्मचारी किसी बीट का प्रभारी था।उसे संबंधित बीट में किसी भी बुजुर्ग को कोई समस्या होती तो वह राजू को बुलाकर वह समस्या का निराकरण कर लेते।राजू का व्यवहार इतना सहज और सरल था की सभी उसके वहां उपस्थित होने से ही खुद को सुरक्षित महसूस करते थे।चाहे किसी बुजुर्ग की दवाई लाना हो या फिर किसी व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था हो।
ये अधिकारी रहे मौजूद…..
पुलिस अधीक्षक दमोह श्रुतकृति सोमवंशी, अति पुलिस अधीक्षक दमोह संदीप मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक दमोह अभिषेक तिवारी,एसडीओपी तेन्दूखेड़ा देवी सिंह,एसडीओपी पथरिया रघु केसरी,एसडीओपी हटा प्रशांत सुमन, डीएसपी (महिला प्रकोष्ठ) भावना दांगी, आर.आई दमोह हेमंत बरहैया,यातायात प्रभारी टी.आई दलवीर सिंह मार्को,अजाक थाना प्रभारी टी.आई रावेन्द्र बागरी, कोतवाली प्रभारी टी.आई आनंद राज,देहात थाना प्रभारी टी.आई मनीष कुमार,तेंदूखेड़ा प्रभारी टी.आई विजय कुमार,पथरिया प्रभारी टी.आई सुधीर बेगी, बटियागढ़ प्रभारी टी.आई नेहा करौलिया, हटा प्रभारी टी.आई धर्मेंद्र उपाध्याय, महिला थाना प्रभारी टी.आई फेमिदा खान,पटेरा प्रभारी टी.आई अमित मिश्रा, निरिक्षक आनंद सिंह ,निरिक्षक रजनी शुक्ला, निरिक्षक रामआसरे सोनकर,निरिक्षक रचना मिश्रा,सूबेदार अभिनव साहू, सूबेदार आकांक्षा जोशी,जबेरा थाना प्रभारी उप निरीक्षक विकास चौहान,तारादेही थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजीव पुरोहित,मडियादो थाना प्रभारी उप निरिक्षक बृजेश पांडे,कुम्हारी थाना प्रभारी उप निरिक्षक रोहित द्विवेदी, मगरौन थाना प्रभारी उप निरिक्षक बृजलाल पटेल,रनेह थाना प्रभारी उप निरिक्षक चंदन निरंजन,स्टेनो अरुण गौतम, एस.आई.एम भगवत कुमार,एस.आई.एम पवन चौबे,लाइन अधिकारी ए.एस.आई दिनेश गोस्वामी ,ए.एस.आई.एम पूर्णिमा भाले,ए.एस.आई.एम अरविंद अहिरवाल, ए.एस.आई.एम अजय यादव।