शादी की मांग पर आरोपी ने की मारपीट
दमोह।जबेरा थाना क्षेत्र में १८ वर्षीय युवती को एक युवक द्वारा शादी काझांसा देकर अपने साथ भगा ले जाया गया और ९ दनों तक उसका शारीरिक शोषण किया जाता रहा। वहीं जब युवती द्वारा युवक से शादी किए जाने का दवाव बनाया गया तो आरोपी द्वारा युवती के साथ मारपीट करते हुए उसपर पत्थर से हमला कर दिया और गला दवाकर हत्या का प्रयास भी किया। वहीं घटना के बाद पीडि़ता खुद को बचाकर परिजनों को फोन पर मामले की सूचना दी, जिसके बाद परिजन घायल युवती को अपने साथ लेकर पुलिस के पास पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार १० अप्रैल को थाना क्षेत्र निवासी पीडि़ता आरोपी युवक बृजेश के साथ अपने घर से भाग गई थी। युवक युवती को अपने घर ले गया और उसे वहां रखकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान युवती द्वारा शादी किए जाने की बात कही तो युवक अपने वादे से मुकरने लगा जिसके चलते दोनो के बीच विवाद शुरु हो गया जिसके बाद युवक ने उसे मारने का प्रयास किया। वहीं घटना के बाद परिजन युवती तो उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए और वहां से जबेरा थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई।
गुमशुदगी का मामला था दर्ज
वहीं युवती के घर से भागने के बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी का मामला भी पुलिस में दर्ज कराया था। वहीं घटना के बाद पीड़िता के वयानों को दर्ज करने के लिए एसआई सुरभि चौहान जबेरा थाना पहुंचकर वयानों के आधार पर आरोपी पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरु की और आरोपी को भी गिरफ्तार करते हुए उससे पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।