एलएलबी की परीक्षा देते पकड़ा गया फर्जी छात्र, मामला दर्ज
दमोह। जिले में आयोजित हो रही महाविद्यालय परीक्षा में एक फर्जी छात्र सामने आया है। यह छात्र मुन्ना भाई की तर्ज पर एक अन्य छात्र के स्थान पर परीक्षा में बैठकर परीक्षा दे रहा था। इस दौरान परीक्षा हॉल में उपस्थित पर्यवेक्षकों ने उसे पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद महाविद्यालय के प्रतिवेदन के आधार पर देर शाम आरोपी छात्रों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
एलएलबी की परीक्षा का मामला
प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार को नगर के शासकीय पीजी कॉलेज में महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी से संबद्ध छात्रों का एलएलबी तृतीय सेमेस्टर के सामान्य अंग्रेजी विषय का पेपर था। इस परीक्षा में नगर के जेएल वर्मा लॉ कॉलेज में अध्यनरत छात्र विपुल पिता विकास सिंघई 26 वर्ष निवासी गढ़ाकोटा को भी शामिल होना था। परीक्षा शुरू हुई और छात्रों ने प्रश्नपत्र हल करना शुरू किया तो इस दौरान परीक्षा हाल में तैनात शिक्षकों को शक हुआ कि उक्त छात्र की परीक्षा दे रहा युवक कोई अन्य व्यक्ति है। इसके बाद उससे पूछताछ की गई तो सामने आया कि परीक्षा दे रहा युवक हिमांशु पिता मुकेश नेमा 25 वर्ष निवासी गढ़ाकोटा है।
प्रतिवेदन के बाद मामला दर्ज
परीक्षार्थी के स्थान पर अन्य युवक द्वारा परीक्षा दिए जाने की पुष्टि होने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी,जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने युवक को पूछताछ उपरांत हिरासत में ले लिया। वहीं देर शाम पीजी कॉलेज प्रबंधन के जांच प्रतिवेदन के आधार पर दोनों युवकों पर कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पहले हो चुका है फेल
जिस छात्र विपुल के द्वारा अपनी परीक्षा में अन्य युवक को परीक्षा देने के लिए बैठाया गया है, वह पूर्व में सामान्य अंग्रेजी विषय में फेल हो चुका है जिसके चलते उसे पास होने के लिए दोबारा एटीकेटी के अंतर्गत सामान्य अंग्रेजी विषय की परीक्षा देनी थी। ऐसे में परीक्षा में पास होने के लिए उसने यह आपराधिक तिकड़म लगाई और अपने स्थान पर अन्य युवक को परीक्षा देने के लिए भेज दिया। लेकिन उनकी यह करतूत उन दोनों को भारी पड़ गई। फिलहाल दोनों युवक पुलिस की हिरासत में है और पुलिस मामला दर्ज करने के बाद उनसे पूछताछ भी करेगी।