टाइगर रिजर्व में मछली मारकर खाना पड़ा महंगा, 5 गए जेल

आरोपियों को वन अमले ने न्यायालय में किया पेश, जब्त हुईं 23 किलो मछलियां और बाइक

दमोह। वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व अंतर्गत सिंगपुर रेंज के रमपुरा बीट स्थित बमनेर नदी में अनधिकृत रूप से जाल में मछली फसाकर उसे पकाकर खा रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से करीब 23 किलो मछली भी जप्त की गई है। जानकारी अनुसार गुरुवार रात करीब 9 बजे वन अमले को मुखबिर से सूचना मिली कि बमनेर नदी में कुछ लोग अवैध रूप से मछली का आखेट कर रहे है। सूचना पर तत्काल ही सिंगपुर, मुहली, सर्रा, नौरादेही रेंज के रेंजर एवं समस्त स्टाप ने घेराबंदी कर मछली आखेट कर मछली बनाकर खाते समय मौके से 5 लोगों को पकड़ा गया है।

अलग-अलग स्थान पर पका रहे थे मछली

वन परिक्षेत्र अधिकारी एचके महोबिया ने बताया कि मौके से पकड़े गए आरोपी दयाशंकर पिता पूरन लाल रैकवार निवासी देवरी जिला सागर, संजय पिता तुलसीराम रैकवार, उदल पिता हल्लू रैकवार निवासी दोनो निवासी मुहली ने नदी के अलग स्थान पर मछली पकड़ी थी। जिनसे 16 किलो 900 ग्राम एवं दूसरे स्थान परसोत्तम पिता तुलसीराम रैकवार निवासी देवरी सागर एवं कमलेश पिता रैकवार देवरी सागर जिनसे 5 किलो 500 ग्राम मछली एवं एक बाइक जप्त की है। इनके पास से मछली बनाने के बर्तन एवं बनी हुई मछली भी जप्त की गई है। सभी आरोपियों के विरूद्ध वन जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 1972 के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है।

इनकी रही भूमिका

वन अमले की ओर से डॉ एए अंसारी उपसंचालक सागर, श्रीमति रेखा पटैल उप वन मंडल अधिकारी रहली के निर्देशन में हुई कार्यवाही के दौरान नीरज बिसेन, वन परिक्षेत्र अधिकारी मुहली, वरिंदर सिंह वन परिक्षेत्र अधिकारी सर्रा, एमएल वर्मा वन परिक्षेत्र अधिकारी नौरादेही के अलावा संदीप श्रीवास्तव, हुकम सिंह एवं समस्त स्टाप नौरादेही शामिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *