तेज रफ्तार बस ने मवेशियों को कुचलते हुए आटों को मारी टक्कर

घटना में 2 युवक गंभीर, 3 गायों की मौत,घायलों को किया गया जबलपुर रेफर, बस चालक मौके से फरार

दमोह। जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरगुआ घाट पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा सामने आया है। घटना में अंधे मोड़ पर तेज रफ्तार बस ने तीन गायों को कुचलते हुए सामने से आ रहे लोडिंग ऑटो को टक्कर मार दी और बस भी सड़क किनारे खाई में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि आटों के सामने से परखच्चे उड़ गए और बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोडिंग ऑटो भी दूर जा गिरा। घटना में ऑटो में सवार दो लोग गंभीर घायल अवस्था ऑटो में ही फंस गए जिन्हें लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना तेन्दूखेड़ा पुलिस और 108 वाहन को दिए जाने के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा लाया गया जहां से गंभीर होने के चलते जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है और पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।जानकारी अनुसार अनुसार मंगलवार सुबह 8 बजे पाटन तेन्दूखेड़ा मार्ग पर स्थित नरगुवा की घाट पर तेज रफ्तार एक यात्री बस क्रमांक एमपी 13 डीएम 9999 जो गोटेगांव से तेंदूखेड़ा होती हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खजुराहो आगमन के चलते खजुराहो जा रही थी इसी दौरान घाट पर यह मवेशियों को बचाने के चक्कर में बाद तीन गायों को कुचलते हुए सामने आ रहे लोडिंग ऑटो से जा टकराई। घटना के बाद बस सड़क से नीचे उतर गई और बस चालक मौके से भाग गया।

घायलों की हालत गंभीर

हादसे में ऑटो के सवार विक्रम पिता कालूराम खटीक 36 निवासी वार्ड क्रमांक 7 तेंदूखेड़ा, मुकेश पिता राधेश्याम खटीक 45 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 9 तेन्दूखेड़ा घायल हुए है। यह दोनों सुबह अपने लोडिंग ऑटो से ग्रामीण क्षेत्रों में कबाड़ा खरीदने और कुछ सामग्री बेचने के लिए निकले थे। दोनों को गंभीर चोटें आने के चलते स्वास्थ्य केंद्र से जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है और घटना में ऑटो और बस सामने से छतिग्रस्त हो गई है। गनीमत यह थी कि घटना के समय बस में यात्री सवार नहीं थे।

बस चालक की बताई जा रही लापरवाही

जानकारी अनुसार भाव गोटेगांव से तेंदूखेड़ा ब्लॉक के किसी गांव से लोगों को लेकर बुधवार को खुजराहों होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केन बेतवा परियोजना के कार्यक्रम में शामिल होने के जाना था। घटना ने बस के चालक की लापरवाही निकलकर सामने आई है जहां बस का चालक खाली बस को अंधे मोड़ और घाट की उतार पर तेज रफ्तार पर चला रहा था और अपनी साइड छोड़कर दूसरी साइड पर जा पहुंचा और इस दौरान अचानक मवेशियों का झुंड सड़क पर आ गया जिन्हें बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है बस को जप्त करते हुए मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

विजय अहिरवाल
थाना प्रभारी तेंदूखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *