जिले के तारादेही थाना का मामला, अज्ञात युवकों की तलाश में जुटी पुलिस
![](http://rashtravaibhav.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250123-WA0008-1024x461.jpg)
दमोह। जिले के तारादेही थाना क्षेत्र में बुध गुरु की दरमियानी रात एक शराब दुकान में चौपहिया वाहन से आए अज्ञात युवकों को द्वारा लूट की घटना सामने आई है। लूट की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे मौके से भाग गए जिनके संबंध में पुलिस द्वारा पतासाजी की जा रही है और अभी तक पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिल है।
जानकारी अनुसार तारादेही थाना क्षेत्र में संचालित शराब दुकान में रात्रि करीब 2 बजे बोलेरो वाहन से कुछ अज्ञात लोग आए। इस समय शराब दुकान बंद थी और दुकान का एक कर्मचारी दुकान के अंदर ही सो रहा था। अज्ञात लोगों ने पहले सामने लगा गेट तोड़ा और वह दुकान के अंदर आ गए। अज्ञात लोगों को अंदर आते देख दुकान में मौजूद कर्मचारी डर गया और खुद को बचाने के लिए दुकान के कमरे में अंदर जाकर छिप गया। इस दौरान लुटेरों ने दुकान में रखी गल्ले की पेटी सहित कुछ शराब की बोतले उठाकर बुलेरो कार में सवार होकर भाग गए।
![](http://rashtravaibhav.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250123-WA0024-1024x457.jpg)
करीब दो लाख की हुई लूट
घटना के बाद मामले की जानकारी दुकान संचालक और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस के तेन्दूखेड़ा एसडीओपी डीएस ठाकुर, तारादेही थाना प्रभारी राजीव पुरोहित, उपनिरीक्षक महेश विश्वकर्मा सहित पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच शुरू कर संभावित रास्तों में आरोपी वाहन की संबंध में जानकारी जुटाई रही है। मामले के संबंध में शराब दुकान मैनेजर गोपाल शर्मा ने बताया कि घटना में लुटेरे शराब की बोतल ओर पूरे दिन की बिक्री का गल्ला उठाकर ले गए है जो 1 लाख 93 हजार 970 रुपए थे और घटना के कुछ समय पूर्व लाइट गोल हो गई थी। घटना के बाद तारादेही पुलिस ने आरोपी वाहन की जानकारी लेने के वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व के चेकपोस्ट पर पर भी जानकारी जुटाई जिसमें सामने आया है कि उक्त वाहन वहां से निकला था लेकिन तेज रफ्तार और लाइट ना होने के चलते होने उसमें सवार लोगों की वहां भी पहचान नहीं हो सकी। घटना के बाद पूरी रात पुलिस लुटेरों को तलाश करने का प्रयास करती रही लेकिन उसे कोई सफलता फिलहाल नहीं मिली है। सामने आया है कि लुटेरे महाराजपुर देवरी मार्ग की ओर भागे है। पुलिस ने दुकान कर्मचारियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
![](http://rashtravaibhav.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250123-WA0027-771x1024.jpg)
लूट की घटना सामने आई है और शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों को खोजबीन में पुलिस लगी हुई हैं।
राजीव पुरोहित
थाना प्रभारी तारादेही