भारी भीड़ के चलते जागेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़, महिलाएं घायल

सुबह-सुबह ही दो बार बने एक जैसे हालात

व्यवस्थाओं को संभालने पहुंचे पुलिस प्रशासन की आलाधिकारी

1 लाख से अधिक लोग पहुंचे दर्शनों को

दमोह। प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में बसंत पंचमी के साथ सोमवार होने के चलते भगवान भोलेनाथ के दर्शन अभिषेक के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। अनुमान से अधिक भक्तों के पहुंचने के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए इंतजाम नाकाफी साबित हुए जिसके चलते परिसर में दो बार भगदड़ की स्थिति बन गई। भगदड़ के हालातो में दर्शन करने आई कुछ महिलाएं घायल हुई है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही एक महिला को बेहतर उपचार के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है। हालात यह थे कि जल्द से जल्द मंदिर में प्रवेश देने के लिए परिसर के बाहर मौजूद भक्त और कांवड़िए विरोध जताते हुए नारेबाजी भी करने लगे जिसके चलते पुलिस प्रशासन को भी उन्हें जल्द से जल्द मंदिर परिसर में प्रवेश करवाना मजबूरी बन गया था। घटना के बाद पुलिस प्रशासन की आला अधिकारी मौके पर पहुंचे उनके द्वारा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए आमजन से भी यह अपील की गई कि वह स्थितियों को सामान्य बनाए रखने में मदद करें और अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें।

चैन टूटने से खुला बाहरी दरवाजा

बताया जा रहा है की जागेश्वर नाथ धाम में भक्तों भीड़ कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए मुख्य द्वार के अलावा बाईं ओर बने द्वारा के छोटे दरवाजे से भक्तों को एक-एक कर कर प्रवेश दिया जा रहा था। इस दौरान द्वार के बाहर बड़ी संख्या में भक्त और कांवड़िए एकत्रित हो गए थे। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा गेट को धक्का देना शुरू कर दिया गया जिससे एकाएक मुख्य द्वार को बंद करने के लिए लगाई गई चेन टूट गई और दरवाजा खुल गया। दरवाजे के खुलते ही बाहर खड़े भक्त दर्शनों के लिए परिसर के अंदर दौड़े, जिसके चलते भगदड़ के हालत निर्मित हो गए। हालांकि स्थितियों को समझते हुए मौके पर मौजूद पथरिया एसडीओपी रघु केशरी और पुलिस बल ने तत्काल ही अंदर लगी हुई चैनल गेट को बंद कर दिया जिससे भक्त कॉरिडोर में ही रुक गए। इस भगदड़ के दौरान भक्तों में शामिल राधाबाई पति रोहित सिंह लोधी 35 वर्ष निवासी ग्राम बांदकपुर थाना हिंडोरिया, केरा बाई पति राम सिंह लोधी 60 वर्ष निवासी हिंगवानी थाना बटियागढ़, गुड्डी राजपूत पति प्रताप राजपूत 60 वर्ष निवासी मुहली, तुलसा लोधी पति हेमराज लोधी 30 वर्ष निवासी बांदकपुर घायल हो गई। इन घायलों में कुछ को तत्काल की जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया।

कुछ ही घंटों के दो बार हुई घटना

घटना में घायल हुई चारों महिलाओं को तत्काल ही इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज उपरांत एक महिला केराबाई की जबलपुर रैफर कर दिया गया और दो महिलाओं को इलाज उपरांत उनके घर भेज दिया गया। शेष महिलाओं का इलाज जिला अस्पताल में जारी है और उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। दूसरी ओर परिसर में महज कुछ ही देर में भगदड़ के हालात दो बार बने। पहली बार सुबह करीब 5 बजे दरवाजा खुलने के बाद भक्त परिसर के अंदर तेजी से दौड़े और दूसरी बार सब 9 बजे इसी तरह के हालात निर्मित हो गए। गनीमत यह थी कि दोनों ही बार हालातों को आनन फानन में सम्हाल लिया गया जिससे कोई बड़ा हादसा सामने नहीं आया।पुलिस अधिकारियों ने दी समझाइस हालातो को देखते हुए दर्शन को आए भीड़ को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समझे दी गई मौके पर मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने माइक पर अनाउंस करते हुए दरवाजे के बाहर खड़े लोगों से या अपील की की दर्शनों के लिए हड़बड़ी न करें और निर्धारित स्थान से ही अंदर प्रवेश करें। इस दौरान यह भी कहा गया कि या तो श्रद्धालु कतार में अंदर आए या लगाई गई बेरिकेटिंग से अंदर जाए, वहीं बाद में मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी भी मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा हालातों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

एक लाख से अधिक लोगों ने किए दर्शन

दूसरी ओर 13वें ज्योतिर्लिंग की मान्यता प्राप्त जागेश्वरनाथ धाम के कपाट खुलते ही ब्रम्ह मुहूर्त में जागेश्वरनाथ धाम पर भक्तों ने जल अर्पण करना शुरू कर दिया। बांदकपुर में विराजमान भोलेनाथ को नर्मदा का जल अर्पित करने का विशेष महत्व माना जाता है इससे अलग-अलग स्थान से लोग पवित्र नदियों का जल भरकर भगवान भोलेनाथ को अर्पण करने के लिए आए, जिसमें मां नर्मदा का जल लेकर आए हजारों की संख्या में कावड़िये भी शामिल थे। जागेश्वर नाथ धाम में ब्रह्म मुहूर्त में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए भक्ति रविवार से ही वहां आने लगे थे। इस दौरान लोकसभा दमोह सांसद राहुल सिंह भी मौनी अमावस्या पर बरमान घाट से नर्मदा जल भरकर जागेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे और भगवान भोलेनाथ का अभिषेक और पूजन अर्चन किया। सुबह से शुरू हुआ यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा और देर रात तक 1 लाख से अधिक लोगों ने भगवान जागेश्वर नाथ के दर्शन किए। इसके बाद देर रात भगवान भोलेनाथ की लगुन पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाँची गई।

इस दौरान मौके पर निरीक्षक रामआसरे सोनकर, निरीक्षक अमित मिश्रा, थाना प्रभारी यातायात दलबीर सिंह, थाना प्रभारी हिंडोरिया धर्मेंद्र गुर्जर, थाना प्रभारी कुम्हारी रोहित द्विवेदी, थाना प्रभारी मगरोन बृजलाल पटेल,थाना प्रभारी तारादेही राजीव पुरोहित,बांदकपुर चौकी प्रभारी बीएस हजारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल और मंदिर समिति के सदस्य व्यवस्थाओं में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *