लाखों की जीएसटी चोरी के आरोप
दमोह । सेंट्रल जीएसटी की जबलपुर टीम ने बुधवार रात नगर के बस स्टैंड स्थित एक हार्डवेयर फार्म पर छापामार कार्यवाही की कार्यवाही को लेकर संबंधित दुकानदार सहित आसपास के दुकानदारों में भी हड़कंप की स्थिति देखी गई।प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर स्थित व्यवसायी कमलजीत सिंह सलूजा की हार्डवेयर फार्म टीएम इंटरप्राइजेज जीएसटी चोरी संबंधी इनपुट जीएसटी टीम को मिले थे। इनपुट कि जांच में सत्यता पाए जाने के बाद जबलपुर जीएसटी टीम के सुप्रीटेंडेंट प्रमोद पांडे के नेतृत्व में 8 सदस्य टीम दमोह पहुंची और अपनी कार्यवाही शुरू की। टीम की यह कार्यवाही देर रात तक जारी रही और इस दौरान सेल्स टैक्स से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई।
सामने आ रही टैक्स चोरी
वहीं कार्यवाही के दौरान फर्म में लाखों की जीएसटी चोरी किया जाना सामने आ रही है। इस संबंध में टीम सुप्रीटेंडेंट श्री पांडे ने बताया कि वित्तीय वर्ष में बताए गए जीएसटी के विपरीत टैक्स फॉर्म पर होना सामने आया है। जांच पूर्ण कर जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाएगी जिनके द्वारा कार्यवाही प्रस्तावित की जाती है।