आर्मी के ट्रक पर ले जा रहे थे अवैध वनोपज

पुलिस ने कार्यवाही कर ट्रक को किया वन अमले के सुपुर्द

दमोह। तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र ग्राम बम्होरी में बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक गोदाम के अंदर से वनोपज से भरा ट्रक जप्त किया है। वही खास बात यह हैं कि यह वनोपज जिस ट्रक में भरी जा रही थी वह आर्मी का नया ट्रक है, जो व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर से लद्दाख जाने के लिए निकला था l प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर गोदाम पर तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी बीएल चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां गोदाम के अंदर खड़े ट्रक क्रमांक 22D001362M में वनोपज बहेड़ा भरा जा रहा था। जब इस वनोपज के संबंध में दस्तावेजों की मांग की गई तो संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

ट्रक को किया गया जब्त

दस्तावेज ना मिलने के बाद पुलिस द्वारा उक्त ट्रक को जप्त कर लिया गया और जांच में सामने आया है कि उक्त गोदाम और उसमें भरा जा रहा बहेड़ा तेंदूखेड़ा निवासी व्यापारी राकेश जैन का है जिसे जांच उपरांत पुलिस ने ट्रक को वन अमले के सुपुर्द कर दिया है। हालांकि ट्रक में कितने बोरी माल भरा हुआ था इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की है और संबंध व्यापारी पर क्या कार्यवाही की जा रही है यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है।

ट्रक के साथ तेंदूखेड़ा पुलिस

वर्षों से चल रहा यह खेल

जांच में यह भी सामने आया है कि उक्त व्यापारी द्वारा वर्षों से इस तरह अवैध रूप से वनोपज को दूसरे स्थानों पर भेजा जा रहा है। जहां ग्रामीणों ने इसकी पुष्टि की है वही ट्रक के चालक ने भी पूछताछ में बताया कि वह दूसरी बार इस तरह से माल भरकर ले जा रहा था और उसके अन्य साथी भी आर्मी के ट्रक से माल को भरकर अन्य स्थानों पर ले जाते हैं। दरअसल व्हीकल फैक्ट्री से निकलने वाले आर्मी ट्रकों को टोल नाको सहित रास्ते में होने वाली विभिन्न चेकिंग से थोड़ी राहत मिलती है जिसके चलते इन ट्रकों का उपयोग भी अवैध व्यापार में किया जाने लगा है, वही व्यापारी द्वारा ऐसे ट्रक चालकों को 10 से 12 हजार रुपए दिए जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *