परिषद की बैठक के पहले ही दमोह नगर पालिका में हुआ जोरदार हंगामा

स्लॉटर हाउस के मुद्दे पर विरोध जताते हुए सर्व हिंदू समाज ने किया पुतला दहन, बंद रहा नगर पालिका का मुख्य द्वार,स्थितियों को देख कलेक्टर ने बैठक की निरस्त

दमोह। नगर पालिका दमोह में परिषद की बैठक में लाया गया स्लॉटर हाउस पर चर्चा से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहली बैठक में बने हंगामें के हालातो के बाद गुरुवार को आयोजित होने वाली परिषद की दूसरी बैठक के पूर्व ही सर्व हिंदू समाज के विरोध के चलते हालात और भी बिगड़ गए। उपरोक्त स्थितियों पर एसडीएम के प्रतिवेदन और कुछ पार्षदों के ज्ञापन पर संज्ञान लेकर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आदेश जारी कर बैठक को निरस्त कर दिया। इसके बाद भी गहमा गहमी माहौल बना रहा और इसी के बीच ही नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने भी अपना विरोध जताना शुरू कर दिया। हालत यह भी हुए की बैठक के लिए पहुंची नगर पालिका अध्यक्ष मंजू वीरेंद्र राय पुलिस की समझाइस के बाद बगैर अपने कक्ष में जाए परिसर से ही वापस लौट गई।

बैठक के पहले शुरू हो गया प्रदर्शन

2 दिन पूर्व स्थगित हुई बैठक के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए गुरुवार दोपहर 1:00 बजे बैठक तय की गई थी लेकिन उसके पूर्व दोपहर 12:00 बजे से ही सर्व हिंदू समाज के बैनर तले लोग नगर पालिका परिसर पहुंच गए विरोध की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम आरएल बागरी, सीएसपी अभिषेक तिवारी, कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज, देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल नगर पालिका परिसर में तैनात हो गया। हालातो को देखते हुए फायर ब्रिगेड की भी तैनाती करते हुए नगर पालिका के मुख्य द्वार पर बाहर से ताला लगा दिया गया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य द्वार के बाहर नारेबाजी शुरू करते हुए नगर पालिका प्रशासन, सीएमओ और नपा अध्यक्ष के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी के बाद उनके द्वारा नगर पालिका प्रशासन का पुतला जलाया गया और वह नगर पालिका सीएमओ को मौके पर बुलाए जाने की मांग करते रहे। प्रदर्शन के दौरान ही बैठक के समय होने पर भाजपा के पार्षद भी मौके पर पहुंच गए और उनके द्वारा भी किसी भी कीमत पर स्लॉटर हाउस ना खोलने देने की बात कहते हुए अपना विरोध जताया और वह भी मुख्य द्वार के सामने खड़े होकर नारेबाजी करते हुए अपनी एकता का प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन कर रहे भाजपा पार्षद विक्रांत गुप्ता कपिल सोनी यशपाल ठाकुर विजय जैन आदि का कहना था कि वर्तमान में जहां एक नगर पालिका में भारी भ्रष्टाचार है वहीं दूसरी ओर नगर में स्लॉटर हाउस लाए जाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की जा रही है जिसका वह विरोध करते है।

पुलिस प्रशासन को सौंपे ज्ञापन

प्रदर्शन के बाद सर्व हिंदू समाज के द्वारा मौके पर एसडीएम आरएल बागरी को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाए गए कि जिले में अवैध पशु एवं गौहत्या के हत्या के मामले लगातार सामने आते रहे है और कसाई मंडी में वर्ष 2002 से अवैध बूचड़‌खानों का संचालन किया जा रहा है जिसमे बिना पशु चिकित्सक की सलाह परीक्षण और बिना नगरपालिका कि अनुमति के अवैध निर्माण कर पशु वध किए जा रहे हैं। आरोप यह भी लगाए गए कि उक्त अवैध हड्‌डी गोदाम और बूचड़‌खानो को हटाने के लिए नगरपालिका ने नोटिस भी जारी किए पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ लीपापोती की गई। बाद में इसी कार्यवाही की फ़ाइल चोरी होने की बात सामने आई पर इसकी की कोई भी शिकायत नहीं की गई। कुछ आदतन अपराधी कसाई और उनके सरगना अवैध पशु वध करते रहे हैं जिनपर कुछ समय पहले ही अवैध पशु वध मामले में पशुक्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मामला भी दर्ज हुआ था। अतः इसकी जांच कराकर कठोर कार्यवाही की जाए।

नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी

ज्ञापन और कलेक्टर द्वारा बैठक स्थगित किए जाने के बाद मामला शांत होता दिख ही रहा था की मौके पर पहुंची नगर पालिका अध्यक्ष को देखकर एक बार फिर पार्षदों और नगर पालिका कर्मचारी ने आक्रोश दिखाना शुरू कर दिया और उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हालातो को बिगाड़ने देखकर कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज अपने बल के साथ नगर पालिका अध्यक्ष के वाहन के पास पहुंचे और उन्हें वापस चले जाने की समझाइस दी जिसके चलते नगर पालिका अध्यक्ष अपने वाहन से वापस लौट गई।

सफाई कर्मचारियों ने भी निकाली रैली

आरोप प्रत्यारोप विरोध प्रदर्शन के बीच नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने भी अपना विरोध जताया और लंबित वेतन और अन्य मांगों को लेकर उनके द्वारा काम बंद किए जाने की बात कह दी गई। इसके बाद सफाई कर्मचारियों ने नगरपालिका परिसर तक रैली भी निकाली। इस पूरे विरोध प्रदर्शन के दौरान नगर पालिका का कामकाज पूर्णतः ठप्प रहा। जहां नगर पालिका के कई कर्मचारी एक और खड़े विरोध प्रदर्शन को ताकते नजर आए वहीं कई लोग नगर पालिका अपना कार्य करने आए कई लोग परेशान भी होते रहे।

अध्यक्ष ने बताया राजनीति

इस पूरे विवाद और विरोध प्रदर्शन को नगर पालिका अध्यक्ष ने इसे राजनीति और लोगों को भ्रम में डालने का प्रयास बताया है। उनका कहना है की बैठक में स्लॉटर हाउस को लेकर स्पष्ट रूप से इसे ना खोले जाने का प्रस्ताव रखा जा रहा है और उक्त प्रस्ताव पास होने के बाद स्लॉटर हाउस नगर पालिका की सीमा में नहीं खुल सकेगा। लेकिन राजनीति के चलते इस प्रस्ताव को पास कराए जाने की जगह इस तरह का विरोध किया जा रहा है।

अवैध बूच़डखानों पर कार्यवाही की मांग को लेकर सर्व हिंदू समाज ने ज्ञापन सौंपा है, जिसपर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

आरएल बागरी
एसडीएम दमोह

शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए गुरुवार को आयोजित बैठक को निरस्त कर दिया गया है।

सुधीर कोचर
कलेक्टर दमोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *