विहिप ने किया राजनगर तालाब का शुद्धिकरण और पूजन

तालाब में मिले थे गौ वंश के अवशेष

दमोह। नगर की पेयजल व्यवस्था के केंद्र राजनगर तालाब में बीते दिनों गोवंश के अवशेष मिलने के बाद गुरुवार को हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने नगर पालिका अमले के साथ मिलकर तालाब की सफाई व शुद्धिकरण किया। इस दौरान तालाब में पड़े मृत मवेशियों के अवशेषों को बाहर निकाला गया और तालाब में पवित्र नदियों गंगावा नर्मदा का जल मिलाया गया।

पवित्रता के लिए की प्रार्थना

सफाई अभियान के पश्चात संगठन के कार्यकर्ताओं ने तालाब में विधिवत पूजन अर्चन कर का उसके पवित्र रहने की कामना की। इस दौरान संघटन के प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख श्री राम पटेल विभाग सामाजिक समरसता संयोजक सुनील ठाकुर धर्माचार्य संपर्क के प्रमुख ठाकुर जी महाराज जिला मंत्री अमित राय, प्रांत सह छात्रा प्रमुख प्रीति वर्मन, विभाग संयोजिका सानू हजारी, नेहा ठाकुर, जिला सह संयोजक विक्रम साहू, नगर अध्यक्ष राम मिश्रा, जितेंद्र चक्रवर्ती, जितेंद्र राठौर, अभिषेक सोनी, आशीष, शर्मा, सूरज अठया, राम रैकवार, प्रमोद सिंह, पुष्पराज ठाकुर, छोटे यादव, एवं सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *