
दमोह। दोपहर से हुई बारिश में दमोह जिले के अलग अलग क्षेत्र में बेमौसम बारिश के साथ भारी ओलावृष्टी हुई ।कुंडलपुर ,पटेरा में तो कश्मीर जैसे नजारे के वीडियो वायरल हुए।अन्नतादाता परेशान हटा ब्लाक के पटेरा, बनगांव, कुंडलपुर सहित दर्जनों गांव में शुक्रवार दोपहर बेमौसम बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई, बड़े पैमाने पर ओलावृष्टि से क्षेत्र में चना गेहूं सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान की आशंका है। करीब आधे घंटे की ओलावृष्टि ने अन्नदाताओं के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी।

कलेक्टर ने दिए कार्यवाही के निर्देश।
ओलावृष्टि से फसलों का पूरा आंकलन किया जा रहा है।
राजस्व अधिकारी फील्ड पर गये पूरे नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है। यदि किसी का नुकसान हुआ है, तो उस पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
विधायका ने लिखा मुख्यमंत्री के नाम पत्र।
अचानक हुए बेमौसम ओलावृष्टि के बाद फसलों के नुकसान होने हाटा विधायक का उमा देवी द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम पत्र लिख कर तत्काल किसानों को राहत प्रदाय करने का आग्रह किया गया है।
