अवैध हथियारों पर बड़ी कार्यवाही….खरीद फरोख्त के लिप्त तीन गिरफ्त में


दमोह। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में दमोह जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी प्रभारी नीतेश जैन द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम सरखडी में शासकीय स्कूल के खेल मैदान में रेड कर तीन युवकों को अवैध कट्टा- कारतूस खरीद-फरोख्त करते पकड़ा गया। आरोपियों से 4 नग देशी कट्टा 12 बोर के मय 3 जिंदा कारतूस और 2 हजार रुपए जब्त हुए है, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 22 हजार 300 है।

ये कर रहे खरीद- फरोख्त….

1) राघवेंद्र पिता प्रेमलाल सेन उम्र 28 वर्ष निवास ग्राम सरखडी।

2) लखन पिता कन्छेदी आदिवासी उम्र 35 साल निवासी देवरान।
3) संदीप पिता संतोष आदिवासी उम्र 23 निवासी ग्राम मुहली बाँसा तारखेड़ा।

देहात थाना प्रभारी टीआई मनीष कुमार एवं सागर नाका चौकी प्रभारी नीतिश जैन द्वारा आरोपियों पर धारा 25/27 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर मामला पंजीबद्व का न्यायालय में पेश किया गया।

इन अधिकारियों की रही विशेष भूमिका।

कार्यवाही में देहात थाना प्रभारी टीआई मनीष कुमार, चौकी प्रभारी सागर नाका उप0 निरी0 नितेश जैन, सहा0उप0निरी0 अकरम खान,प्र.आर प्रेमदास बैरागी, प्र.आर संजय पाठक,प्र.आर आलोक भारद्वाज, प्र.आर कामता, प्र.आर नीरज श्रीवास्तव, आरक्षक देवेंद्र दीपचंद,शहबाज,गौरव,भोलाराम, कमल,दीपेश, साइबर सेल से प्र.आर सौरभ टंडन और प्र.आर राकेश अठ्या।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top