कोतवाली क्षेत्र का मामला, पुलिस कर रही जांच
दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र के बजारिया 4 बड़ापुरा में शनिवार शाम एक शराबी ने पारिवारिक विवाद के बीच अपने ही घर में आग लगा दी, घटना के समय आरोपी की बहु घर के अंदर थी जो आग व धुआ देखकर बाहर भागी। वहीं आग ने घर में बनी एक दुकान को पूरी तरह जलाकर खाक कर दिया जिसके चलते परिजन करीब 3 लाख के नुकसान होने की बात कह रहे है।
प्राप्त जानकारी अनुसार बिजली कंपनी में लाइनमेन के रूप में कार्य करने वाले शारदा अहिरवार शराब का आदि है और वह आए दिन अपने परिजनों से झगड़ा करता रहता है। शनिवार को उसने फिर शराब के नशे में घर पहुंचकर झगड़ा शुरू किया जिसके चलते उसकी पत्नि गीताबाई उसे बंद करके पुलिस में शिकायत करने चली गई।
इस दौरान उसकी बहु ममता पत्नि कपिल अहिरवार भी ससुर को विवाद करता देख कमरे के अंदर चली गई। थोड़ी देर बाद उसे घर में धुआ निकलता दिखा और उसने कमरे के बाहर देखा तो घर में बनी दुकान में आग लगी हुई थी।
शराब के नशे में हुई करतूत
आरोप है कि शराबी ने खुद को अकेला पाकर नशे की हालत में घर में आग लगा दी और खुद घर के बाहर जाकर बैठ गया। वहीं जब पड़ोसियों और राहगीरों ने घर से धुआ निकलता देखा तो उनके द्वारा शोर मचाया गया और इसी दौरान घर के अंदर मौजूद बहू भी बाहर निकली और उसके द्वारा पुलिस सहित अपनी सास और पति को मामले की जानकारी दी गई।
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस व फायद ब्रिगेड पहुंची और आग को बुझाया गया।जल गया दुकान का सामानवहीं परिवार के लोग घटना में दुकान में रखी स्कूटी कंप्यूटर सहित साइकिल व अन्य सामग्री जलकर खाक होना बता रहे है। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरु की गई है और आरोपी व परिवारजनों के वयान दर्ज किए गए है।