पुलिस ने किया जप्त…न्यायालय ने लगाया जुर्माना।

दमोह। जिले में नई आबकारी की दुकानों के खुलने के बाद हर बाईपास पर मदिरा की दुकान प्रशासन द्वारा खोली जा चुकी है।अब आसपास से निकलने वाले वाहनों को भी आसानी से मदिरा उपलब्ध हो रही है। जिसका परिणाम प्रारंभिक अप्रैल से ही दिखने मिलने लगा है।

पुलिस अधीक्षक दमोह श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में तथा अति0पु0अधी0 संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक दलवीर सिंह मार्को द्वारा जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले और मदिरा का सेवन कर वाहन चालाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही है।

मान0 न्यायालय द्वारा किया गया ड्रिंक एन्ड ड्राइव पर चालान।

यातायात पुलिस द्वारा शराब पी कर वाहन चलाने वाले लोगों पर ड्रिंक एण्ड ड्राईव की धारा में ट्रक क्रमांक UP95T9777,आईसर ट्रक क्रमांक MP13GB4154 तथा ट्राला क्रमांक CG04MD4700 को जप्त किया गया था। जिसे दिनांक 11.04.2025 को न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।जहाँ न्यायालय द्वारा तीनों वाहनों के चालक पर 10,000-10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। जो कुल 30,000/-रुपये रहा।

दो-पहिया और चार-पहिया पर भी चालानी कार्यवाही…
शहर के मारुताल,मुक्तिधाम और सागर,जबलपुर, कटनी बाईपास पर वाहन चैकिग लगा कर यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले पर 33 वाहन चालको से पर भी कुल 12,200₹ का जुर्माना वसूला गया।

हम प्रयास कर रहे है कि ड्रिंक एंड ड्राइव जैसे मामलों में कमी आये,साथ ही लोगों को भी यातायात नियमो के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। मैं सभी से अपील करता हु की मदिरा का सेवन कर वाहन ना चलाये और दो-पहिया पर हेलमेट का उपयोग करें।
दलबीर सिंह
टी.आई यातायात

		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *