
दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अति पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन में जिले में अवैध हथियारों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है कुछ दिन पूर्व देहात थाना की सागर नाका चौकी क्षेत्र अवैध हथियारों का लेनदेन करते हुए आरोपियों को पकड़ा गया था। इस बार फिर इस चौकी क्षेत्र अंतर्गत छः आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया है।

इन धाराओं में हुई कार्यवाही…..
दिनांक 13 अप्रैल को मुखबारों से सूचना प्राप्त हुई के न्यू ब्रिज के नीचे कुछ युवाओं द्वारा अवैध हथियारों का लेनदेन किया जा रहा है। जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर देहात थाना टीआई रचना मिश्रा के नेतृत्व में सगर नाका चौकी प्रभारी रमाशंकर मिश्रा और उनकी टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से माउजर, 12 बोर कट्टा,कारतूस, चाकू, कट्टा और कारतूस बनाने की सामग्री जप्त की गई है।
जिन पर अपराध क्रमांक 261/25 धारा 25/27,25(1)(a) आर्म्स एक्ट, धारा 111 बी एन एस में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
ये है अवैध हथियार के आरोपी….
राजा उर्फ बल्लम अहीरवाल उम्र 19 वर्ष निवासी खजरी मोहल्ला दमोह,
राम सिंह बिरला उम्र 19 वर्ष निवासी चैनपुरा दमोह,
संदीप उर्फ सुदामा पटेल उम्र 36 साल निवासी मुस्की बाबा दमोह,
सोनू उर्फ सोमनाथ राठौड उम्र 19 साल निवासी ग्राम खिरिया (मडला)दमोह, शशांक उर्फ मोनू शुक्ला उम्र 19 वर्ष निवासी इंदिरा कॉलोनी दमोह।
पचास हजार से अधिक का मशरूका हुआ जप्त….
दो नाग माउजर कारतूस कीमत करीबन ₹30000 ,
एक नाग 12 बोर का कट्टा कारतूस कीमत करीबन ₹5000,
एक नग लोहे का खंजर चाकू कीमत करीबन ₹500,
एक नग 315 बोर का अधवना कट्टा कीमत करीबन ₹5000,नगद ₹4000,
कट्टा कारतूस बनाने की सामग्री तथा खाली कारतूस के खोखे कीमत करीबन ₹6000।
जिसकी कुल मशरूका कीमत ₹50500 है।
कार्यवाही में रही इनकी विशेष भूमिका…
देहात थाना निरीक्षक रचना मिश्रा, चौकी प्रभारी सागर नाका सऊनि रमाशंकर मिश्रा, सउनि अकरम खान, प्र.आर संजय पाठक ,प्र.आर आलोक भारद्वाज, प्र.आर कामता , आर. गौरव, आर. नितिन राज, आर.शोएब मिर्जा, आर. दीपेश, देहात थाना से प्र.आर महेश यादव, आर. देवेंद्र, साइबर सेल से प्र.आर राकेश अठ्या और प्र.आर सौरभ टंडन।