
दमोहl तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम झरौली में चेतराम केवट के घर से 19 और 20 तारीख की दरमियानी रात में चोरों द्वारा नए ट्रैक्टर को ट्राली से चुरा लिया गया।
चेतराम द्वारा थाना तेंदूखेड़ा में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिस पर थाने में अपराध क्रमांक 155/25 धारा 303(2) बीएनएस में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर एसडीओपी तेंदूखेड़ा द्वारा थाना प्रभारी तेंदूखेड़ा नितेश जैन के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें मुखबिरों को अलर्ट किया और क्षेत्र में पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान कुछ लोगों पर टीम को शक हुए जिस पर पुलिस द्वारा उनसे कड़ी पूछ-ताछ की गई। जिसमें आरोपियों द्वारा स्वयं चोरी करना स्वीकार किया गया।

चोरी के मामले में नीतेश जैन है एक्सपर्ट…..
दमोह जिले में 6 माह पूर्व जिला टीकमगढ़ से स्थानांतरण होकर आए नितेश जैन चोरी के मामलों में एक्सपर्ट कहे जाते हैं। दमोह के सागर नाका चौकी क्षेत्र में उनके द्वारा तीन से चार माह में ही कई छोटी- बड़ी चोरियों के खुलासे भी किए गए। ऐसे ही उप निरीक्षक नितेश जैन द्वारा अपनी नई पद स्थापना तेंदूखेड़ा में भी घटना के दिन में ही आरोपियों को पड़कर मामले का खुलासा कर दिया।
पुलिस ने किया पूरा माल जप्त……
आवेदक चेतराम के अनुसार रिपोर्ट में दर्ज चोरी गया माल बताया गया था वह पुलिस ने पूरा बरामद कर लिया है । जिसमे एक नया बिना नंबर का नीला 742 मार्क का स्वराज ट्रैक्टर ।जिसके साथ ट्राली भी थी। जिनकी कुल कीमत 7 लाख रुपये है।
तीन अलग-अलग ग्रामो के है चोर………
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी राजा पिता जीवन गौंड ठाकुर निवासी ग्राम झरौली, छोटे सिंह पिता मुन्ना सिंह गौंड ठाकुर निवासी ग्राम महगुवां खुर्द और तीसरा आरोपी आकाश पिता डब्बल सिंह गौड़ ठाकुर निवासी ग्राम पांडाझिर
जो तीनों ग्राम थाना तेंदूखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत ही आते हैं।
कार्यवाही में इनकी रही भूमिका….
थाना प्रभारी तेंदूखेड़ा उप0निरी0 नितेश जैन प्र0आर0 बृजेश तिवारी प्र0आर0 महेश ठाकुर ,आर0 रणधीर दांगी ,आर0 रणजीत राणा ,आर0 शैलेंद्र बघेल ,आर0 नीरज नामदेव और न0र0स0 सलीम खान।