
दमोह। देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत मारुताल क्षेत्र में 9 मार्च को कमल सिंह राजपूत की हत्या हो गयी थी। उसी हत्या के मामले में शनिवार को करणी सेना ने पीड़ित परिजनों के साथ मिलकर दमोह एसपी कार्यालय का घेराव किया। करणी सेना के राष्ट्रीय संस्थापक प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए और कठोर कार्रवाई की मांग की गई।
"9 मार्च की रात पिता जी के मित्र पिता जी को घर से ले गए थे।जहां ले जाने बाद उन व्यक्ति (मित्र) के साथ उनका विवाद हुआ अन्य उपस्थित दो व्यक्ति जो पिता जी के मित्र थे उनके द्वारा बीच-बचाव भी किया गया बाद में वहां दो बच्चे भी आए... और उन सभी के द्वारा पिताजी की हत्या कर दी गई और उन्हें उसी हालत में मारुताल स्कूल के सामने छोड़ कर चले गए। इस मामले में पुलिस द्वारा सिर्फ दो बच्चों को ही आरोपी बनाया गया अन्य तीन लोगों पर कार्यवाही नहीं की गई, जबकि जो व्यक्ति(मित्र) घर पर बुलाने गया था।उसी व्यक्ति के द्वारा फरियादी बन कर पिता जी की हत्या में FIR दर्ज करा दी।"
-पुत्र आलोक राजपूत और अभिषेक राजपूत
बता दे कि 9 मार्च को मारुताल निवासी कमल सिंह की हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद दमोह पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, पीड़ित परिजनों का आरोप है कि मुख्य आरोपी अब भी गिरफ्त से बाहर है और पुलिस लापरवाही बरतते हुए आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है।
इसी को लेकर शनिवार को राजस्थान से पहुंचे करणी सेना के राष्ट्रीय संस्थापक प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसपी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया गया। मामले के बढ़ते दबाव को देखते हुए दमोह एसपी ने करणी सेना की मांग पर एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया और हत्याकांड की बारीकी से जांच के निर्देश जारी किए।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगे नारे….
करणी सेना द्वारा विरोध प्रदर्शन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही एसपी मुरादाबाद के नारे लगाए गए।इसी बीच करणी सेना के नेतृत्व करने वाले प्रताप सिंह द्वारा प्रदर्शनकारियों को रोकते हुए कार्य के व्यक्तिगत नारे ना लगाए। हम जिन मुद्दों को लेकर आए हैं। उन मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन करें।

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हुई SIT टीम गठित..…
करणी सेना द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किये गए विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अति0 पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा और नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा तत्काल एसआईटी गठित की गई। एसआईटी टीम में प्रभारी अधिकारी एसडीओपी पथरिया रघु केसरी, विवेचना अधिकारी प्रभारी देहात थाना निरी0 रचना मिश्रा, सहायक अधिकारी में निरीक्षक अमित मिश्रा, सहा0उप0निरी0 अकरम खान, प्र0आर0 संजय पाठक,प्र0आर0 दीपक ठाकुर,प्र0आर0सचिन नामदेव, आर जितेंद्र पटेल और आर0 कुलदीप त्रिवेदी है।