
सागर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना समाज के गरीब और कमजोर तबके के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।
उसी बेला में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर पवित्र वेद मंत्रों और कलमे की आयतों की गूंज के साथ 3 हजार 219 नवदंपत्ति परिणय सूत्र में बंधे।

मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत समाज के जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव के सहयोग से सागर जिले के विकासखंड मुख्यालय गढ़ाकोटा में 23 वां सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिणय सूत्र में बंधे सभी नवदंपत्तियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सहित अन्य अतिथियों ने नवदाम्पत्य जीवन के शुभारंभ पर आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई शुभकामनाएं…
अक्षय तृतीया की एक दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गढ़ाकोटा में होने वाले 23 वें सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन की पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को शुभकामनाएं दी साथी ही नव दाम्पत्य में बंधने वाले जोड़ों को भी सुनहरे भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया कहा-

हमारा सनातन धर्म सभी की सुख-समृद्धि और उन्नति की कामना करता है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सामाजिक समरसता का माध्यम है। इस विवाह में सिर्फ वर-वधु का विवाह नहीं बल्कि दो परिवारों और कुटुम्बों का मिलन भी होता है। माता-पिता का यह सपना होता है कि उसकी बेटी का, उन्होंने जितने अच्छे से लालन-पालन किया उससे अच्छा लालन-पालन और प्यार उसे ससुराल में मिलेगा। इस उम्मीद के साथ ही बेटी के माता-पिता उसे आपको सौंपते हैं। मुझे उम्मीद है कि आप अपनी बहु को बेटी के समान ही प्यार और सम्मान देगें। गढ़ाकोटा में आयोजित सामुहिक विवाह कार्यक्रम में निकाह के साथ पुनर्विवाह भी हो रहे हैं।कल्याणियों का पुनर्विवाह एक अच्छी पहल है। यह पवित्र कार्य है। गढ़ाकोटा की पवित्र भूमि में सामूहिक कन्या विवाह का भव्य आयोजन हुआ है इसके लिए मैं आयोजकों को शुभकामनाएं देता हूं।
पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने किया सभा को संबोधित..…..

धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक महाकुंभ में आज 3 हजार 219 से अधिक नवदंपत्तियों ने सात फेरे लिए हैं। मेरे द्वारा अब तक 28000 से अधिक बेटियों का कन्यादान किया गया है। मेरे जीवन की अंतिम सांस तक बेटियों का कन्यादान करने का सिलसिला चलता रहेगा। कन्यादान वह महादान है जिसको लेने से मोक्ष प्राप्त होता है।यह कन्यादान विवाह समारोह समाज से भेदभाव मिटाने का कार्य भी कर रहा है।

घरातियों और बारातियों का हुआ बुंदेली व्यंजनों से स्वागत……
इस कन्यादान कार्यक्रम में सभी बुंदेली व्यंजनों के साथ आम का पाना, फ्रूटी, आइसक्रीम, कढ़ी-चावल, बिजोरा, रोटी, खीर, पुरी, पापड़, चटनी, अचार सलाद सहित अन्य बुंदेली व्यंजन परोसे गए ।
कार्यक्रम में इनकी रही गरिमामय उपस्थिति…..

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत,मंत्री लखन पटेल, दशरथ सिंह लोधी, सागर सांसद लत वानखेड़े ,दमोह सागर सांसद राहुल सिंह लोधी,पूर्व मंत्री जयंत मलैया, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, विधायक छत्तरपुर ललिता यादव, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, अन्य क्षेत्रिय नेता गण तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थित रही।