दमोह।जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में रविवार को ट्रेन की चपेट में आए दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पहली घटना कोतवाली थाना के पथरिया फाटक ब्रिज के समीप की है जहां रविवार दोपहर गैसाबाद निवासी संदीप नगरिया 28 वर्ष की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम पहुंची और युवक की शिना त करते हुए चौकी प्रभारी एएसआई एसके शर्मा सहित पुलिस ने परिजनों को सूचित करते हुए शव क पंचनामा कार्रवाई कर शव को सुरक्षित शव गृह में रखवा दिया गया है आज शव का पोस्टमार्टम कार्रवाई करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
वहीं दूसरी घटना में हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आनु के समीप गेट नंबर 68 पर ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध झुतरे पटेल 50 वर्ष निवासी आनु निवासी हनुमंता हार थाना हिंडोरिया की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर बांदकपुर चौकी प्रभारी बीएस हजारी, आरपीएफ से एएसआई एसके मिश्रा, आरक्षक जितेंद्र सहित पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल के लाया गया है।