तेज रफ्तार ट्रक ईट से भरी ट्राली को टक्कर मारते हुए जा घुसा घर में, 3 की मौत, 1 गंभीर

जबलपुर दमोह स्टेट हाइवे की घटना, ग्रामीणों ने जताया रोष, जाम के बने हालात

दमोह। जिले के नोट थाना क्षेत्र में जबलपुर दमोह स्टेट हाईवे पर सोमवार सुबह करीब 7 बजे एक बड़ा हादसा सामने आया है, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर ईंट से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे बने घर में जा घुसा, इस दौरान सड़क किनारे खड़े 4 लोग भी ट्रक की चपेट में आ गए जिनमें से 2 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक अन्य घायल का इलाज भी जिला अस्पताल में जारी है। इसके अलावा एक ट्राली सहित मकान का भी एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया और हादसे के चलते स्थानीय लोग भी आक्रोशित हो उठे उनके द्वारा दमोह स्टेट हाईवे को ट्रैक्टर ट्राली की मदद से जाम कर दिया जिससे वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित होने लगी।

जानकारी अनुसार ग्राम हरदुआ सड़क तिराहा के पास जबलपुर से दमोह तरफ जा रहे ट्रक क्रमांक MP32 HA 0739 द्वारा सुबह करीब 07 बजे खड़े हुये ईट से भरे ट्रेक्टर ट्राली जो ग्राम हरदुआ सड़क से ईट भरकर अभाना जा रहे थे उसमें दीदार टक्कर मार दी और एक मकान में जा घुसा। घटना में ट्रेक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया एवं ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया । इस दौरान ट्रक में दबने से रोशन पिता हीरालाल चक्रवर्ती 48 वर्ष निवासी हरदुआ सड़क थाना नोहटा, धीरेंद्र पिता तुलसीराम प्रजापति 19 वर्ष निवासी ग्राम अभाना थाना नोहटा की मौके पर ही मृत्यु हो गई इसके अलावा 02 लोग राजेश पिता मूलचंद रैकवार 40 वर्ष निवासी ग्राम अभाना थाना नोहटा, धर्मेन्द्र रजक 30 साल निवासी ग्राम अभाना घायल हो गये जिन्हे ईलाज हेतु जबलपुर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान राजेश की भी मौत हो गई।

वाहनों की क्रेन की मदद से निकाला

स्थितियों को संभालने पहुंचे अधिकारीघटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालातो को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, तेंदूखेड़ा एसडीएम सौरभ गंधर्व सहित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी हालातो को संभालने के लिए पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों को समझाइस देकर शांत कराया और जाम खुलवाकर यातायात शुरू किया। इसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को भी मकान से बाहर निकाला गया। पुलिस ने ट्रक को जप्त करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

आर्थिक सहायता की घोषणा

घटना के बाद हालातो को देखते हुए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता तत्काल दिए जाने और घायलों के उपचार की उचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए हैं। उनके द्वारा इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण भी बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *