दमोह पुलिस की बड़ी सफलता दो बड़ी घटनाओं की गुत्थी सुलझाई

पथरिया थाना में हुई लूट और कोतवाली थाना में हुई चोरी के आरोपी गिरफ्त में

दमोह। दमोह पुलिस को जिले में सामने आए दो बड़ी अपराधी घटनाओं की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली है पथरिया थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं और कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी के मामले में जांच करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लाखों रुपए का मसरूका जप्त किया है।

तीन युवकों ने की थी लूट

पहला मामला पथरिया थाना क्षेत्र का है जहां 03 मई को रीतेश पिता राकेश चौरसिया 24 वर्ष निवासी वार्ड 09 पथरिया ने उसके एवं उसके मित्र मोहित पटैल को रोक कर मोबाईल पैसे लूटने के संबंध में रिपोट लेख करायी थी। प्रकरण की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक महोद श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा एवं एसडीओपी रघु केसरी के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपीयों की तलाश हेतु टीम गठित की गई। इस दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही तनुज जाटव, आयुष दुबे एवं हीरो उर्फ अब्दुल रसीद को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सघन पूछँताछ की गई तो उनके द्वारा अपराध स्वीकार किया गया। सामने आई जानकारी अनुसार 02 मई को शाम करीब 11 से 11.30 बजे तीनों लोग के वदारा तीनगुल्ली चौराहा पर पथरिया रोड पर कोई अकेला व्यक्ति को लूटने की सलाह हुयी बाद वह बाइक से पथरिया रोड तरफ जाना और एक मोटर साईकिल बाला व्यक्ति जोरतला तिगड्डा पर अकेला मिलता जिसे रोक कर मोबाईल फोन एवं 60 रूपये नगद लूट लेना तथा उसके बाद ग्राम जोरतला तरफ से छिरका बकैनी होते हुये छापरी तिगड्डा तरफ आ जाना जहां पर स्कूटी पर जाने वाले दो लड़के रीतेश चौरसिया एवं मोहित पटैल को रोकना और उनके 3 मोबाईल एवं 600 रूपये लूट लेना बताया और रीतेश चौरसिया एवं मोहित पटैल के विरोध करने पर वही पास में पड़ी हुयी वीयर की बाटल उठा कर उसके सिर पर प्रहार किया जाना कबूल किया। पुलिस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुधीर कुमार बैगी, एसआई डीपी साहू, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र, भगत, राकेश आठ्या, सौरभ टण्डन, आरक्षक रोहित राजपूत, मयंक दुबे, कपिल, नवीन, संदीप कुर्मी, रामसींग, ओमप्रकाश, नरेन्द्र, मोहन एवं एनआरएस सदस्य केशव राठौर, हेमन्त यादव की भूमिका रही।

पारदी गिरोह ने दिया था चोरी को अंजाम

दूसरे मामले में सिटी कोतवाली दमोह क्षेत्र अंतर्गत रामरमा पेट्रोल पंप के पास हुई बड़ी चोरी में पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए जिनके पास से चोरी किए गए जेवरात भी मिले है। जानकारी अनुसार पीड़ित राजकुमारी जैन निवासी हटा नाका ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लाखों के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस अधीक्षक सोमवंशी के निर्देशन में एएसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में एएसआई साहब सिंह, प्रधान आरक्षक अजित दुबे,आरक्षक आकाश पाठक, नरेंद्र पटेरिया, मनोज पांडे, राजेंद्र,विमला, आरती, साइबर सेल सौरभ टंडन,राकेश अठया, मयंक दुबे, रोहित, सीसीटीवी कंट्रोल रूम से महिला आरक्षक रितिका ने मामले में दो आरोपी रघुवीर पारदी 19 वर्ष झारिया विदिशा और जीतू पारदी झारिया विदिशा को गिरफ्तार कर उनके पास से चैन, दो अंगूठी, दो जोड़ी झुमकी, 3 मंगलसूत्र,10 मोती, चार हाथ की चूड़ी, कीमती करीब 9 लाख, एक हाफ करधन, सात जोड़ी पायल, 21 जोड़ी बिछड़ी, तीन सिक्के कीमती करीब 70 हजार, अन्य सामग्री दो मोटरसाइकिल मोबाइल और 4 हजार रूपये नगदी के साथ कुल मसरूका 11 लाख 4 हजार रुपए का बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *