एस भदौरिया के निर्देशन में बडी कार्यवाही 11 लाख रुपए का अवैध मादक पदार्थ जप्त।

दमोह। जिले में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों पर पुलिस कड़ी कार्यवाही कर रही है ।वहीं इन्हीं कार्यवाहियों से अपराधियों में भय का माहौल बना हुआ है। पिछले दो दिनों में पुलिस अधीक्षक दमोह श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में एन.डी.पी.एस के जिले में दो मामले पंजीबद्ध किए गए हैं।जिसमें चौकी बांदकपुर थाना हिंडोरिया में लगभग 8 किलो और कुम्हारी में 55 किलो से अधिक का गांजा जप्त किया गया है। दोनों मामले में आरोपी उड़ीसा के बताए जा रहे हैं।

ये रहा पूरा घटनाक्रम….

मुखबारों से सूचना प्राप्त हुई की सागोनी रेलवे स्टेशन के पास अंडर ब्रिज के नीचे अवैध गांजे बेचने की फिराक में व्यक्ति खड़ा है। जिसे पर तत्काल अति पुलिस अधीक्षक सुजीत भदौरिया के निर्देशन में एसडीओपी हटा प्रशांत सुमन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बृजेश पांडे द्वारा साइबर सेल की मदद से टीम रवाना की गई। जिसमें आरोपी चंदन दल को 55 किलो से अधिक गांजे के साथ पकड़ा गया जिसकी अनुमानित कीमत 11 लाख है।

कार्यवाही में इनकी रही भूमिका

थाना प्रभारी उप0निरी0 बृजेश पांडे, स0ऊ0नि0 गोविंद सिंह, प्र0आर0 सुरेंद्र,आर0 राजेश कुमार, बलवंत लोधी, रमाकांत साहू, राम बहादुर यादव, आशीष , सैनिक प्रीतम सिंह की भूमिका रही।

वहीं विशेष टीम में साइबर टीम से प्र0 आर0 राकेश अठ्या और आर0 मयंक दुबे ,प्र0आर0 सूर्यकांत, प्र0आर0 अजीत दुबे, प्र0आर0 संजय पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top