सावन के प्रथम सोमवार में देव श्री जागेश्वर नाथ बांदकपुर के प्रथम दर्शन

दमोह। आज सावन माह का पहला सोमवार है।ऐसे में 13वें ज्योतिर्लिंग के रूप में विख्यात देव श्री जागेश्वर नाथ के दर्शन करने प्रातः 4 बजे से ही हज़ारों श्रद्धालु की भीड़ बांदकपुर में उमड़ पड़ी है। कुछ श्रद्धालु दमोह से पैदल पदयात्रा करते हुए बांदकपुर पहुंच रहे है तो कुछ अपने निजी वाहनों से बांदकपुर आ रहे हैं । दमोह के लोकप्रिय सांसद राहुल सिंह भी अपने ग्रह क्षेत्र हिंडोरिया से पैदल चल कर जागेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर जला अभिषेक किया।वही प्रथम सावन सोमवार की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस,प्रशासन और मंदिर कमेटी द्वारा आवश्यक इंतजाम भी किए हैं। 11 जुलाई 2025 दिन गुरुवार से सावन का महीना शुरू हो गया था. यह महीना भगवान भोलेनाथ की भक्ति के लिए विशेष रूप से शुभ माना गया है।

दमोह के बांदकपुर धाम में विराजमान भगवान जागेश्वर नाथ को 13 ज्योतिर्लिंग के रूप में वेदों में मान्यता दी गई है। ये स्वयंभू शिवलिंग मध्यप्रदेश और देश में अपना विशिष्ट स्थान रखते है।

पुलिस और प्रशासन के यह अधिकारी संभाल रहे सुरक्षा व्यवस्था।
जिला कलेक्टर सुधीर कोचर और पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत भदौरिया की मार्गदर्शन में एसडीओपी हटा प्रशांत सुमन, निरीक्षक राम आसरे सोनकर,थाना प्रभारी पथरिया सुधीर बेगी ,यातायात टी आई दलबीर सिंह, थाना प्रभारी पटेरा सरोज ठाकुर, थाना प्रभारी तेंदूखेड़ा नीतेश जैन,थाना प्रभारी नोहटा अभिषेक पटेल,थाना प्रभारी कुम्हारी बृजेश पांडे,थाना प्रभारी तारादेही आलोक तिरपुड़े, थाना प्रभारी रनेह चंदन निरंजन, थाना प्रभारी हिंडोरिया धर्मेंद्र गुर्जर, उप निरीक्षक अभिषेक पटेल, उप निरीक्षक सौरभ शर्मा, कोतवाली से उपनिरीक्षक आर के गौस्वामी,सउनि पवन तिवारी,चौकी बांदकपुर प्रभारी सउनि राजेंद्र मिश्रा, सउनि दिनेश गौस्वामी,प्र0आर0 मयूर बड़गैंया, प्र0आर0 सूर्यकांत पांडे सहित अन्य सुरक्षा बल व्यवस्था में लगे हुए हैं।

कल जिला पुलिस और प्रशासन ने मंदिर कमेटी के साथ तैयारियों का लिया था जायजा।

देव जागेश्वर नाथ के दर्शन करने के लिए प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. सावन के महीने में प्रतिदिन 20 हजार से अधिक श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन करते हैं. जबकि सोमवार के दिन यह संख्या करीब 50 हज़ार से ऊपर पहुंच जाती है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो और वह सरलता से दर्शन कर सकें, इसके लिए बांदकपुर ट्रस्ट कमेटी के सदस्यों के साथ जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत भदौरिया, एसडीओपी हटा प्रशांत सुमन, थाना हिंडोरिया प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर, चौकी बांदकपुर प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने बांदकपुर का दौरा किया था । जहाँ उन्होंने जागेश्वर नाथ के दर्शन कर अधिकारियों और मंदिर कमेटी को आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ कुछ सुझाव भी दिए थे। वही दमोह यातायात प्रभारी दलबीर सिंह मार्को द्वारा बताया गया कि दमोह से बांदकपुर जाने की मार्ग से लेकर मंदिर क्षेत्र में वाहन पार्किंग व्यवस्था के लिए पर्याप्त पार्किंग क्षेत्र को चिन्हित किया गया है,साथ है यातायात पुलिस को पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश भी कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top