नाले में आए मगरमच्छ ने किया खींच कर ले जाने का प्रयास, लोगों की सूझबूझ से बच गई जान

दमोह। जिले के ब्लॉक तेंदूखेड़ा अंतर्गत ग्राम झालौन में मंगलवार को खेत के समीप निकले नाले में धान के रोपे को साफ कर रही एक महिला पर नाले से निकले मगरमच्छ ने हमला कर दिया। मगरमच्छ महिला को खींचकर अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगा लेकिन इस दौरान महिला के चीखने पर उसके बेटे ने सूझबूझ के साथ महिला को मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाया जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन हमले से गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है। जानकारी अनुसार ग्राम के गुबरा हार के पास सुबह करीब 11 बजे ग्राम निवासी संतोषरानी पति कोमल अहिरवार 48 वर्ष अपने खेत में धान का रोपा लगाने से पहले नाले में रोपे को धोने गई। इसी दौरान बहते गुबरा नाले में छिपा बैठे मगरमच्छ ने अचानक उस पर हमला किया और अपने जबड़े में महिला के हाथ को जकड़ते हुए उसे पानी में खींच कर ले जाने का प्रयास करने लगा। महिला की चीख सुनकर खेत में ही मौजूद उनके पुत्र कालीचरण अहिरवार और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला को छुड़ाने का प्रयास किया।
मगरमच्छ पर फेंके पत्थर
महिला को बचाने के लिए उसका बेटा और ग्रामीण भी पानी में कूद गए और उन्होंने मगरमच्छ पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिया। लोगों की भीड़ और हमले से डरकर मगरमच्छ ने महिला को छोड़ दिया और नाले की गहराई में चला गया। इस दौरान महिला भी करीब 3 फीट पानी में घायल अवस्था में पड़ी हुई थी जिसे लोगों ने बाहर निकाला। घटना में महिला को हाथों में गंभीर चोटें आने के चलते उपचार के लिए तेंदूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
बढ़ रहे मगरमच्छ के हमले
जिले में मगरमच्छ के हमले की घटनाएं बढ़ने लगी है। दरअसल व्यारमा नदी में बनाए गए बांध और पानी ठहराव के चलते इसमें मगरमच्छों की आबादी बढ़ने लगी है और इनके हमले जानलेवा होने लगे है। इन हालातों के चलते आमजन को नदी के पास जाने के लिए वन अमले द्वारा प्रतिबंधित कर दिया है। लेकिन बारिश के बाद मगरमच्छ खेतों व रहवासी इलाकों में पहुंचने लगे हैं जिससे आमजन के साथ वन अमले की चिंता भी बढ़ रही है
पीड़ित महिला को तत्काल सहायता राशि दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। मगरमच्छ को पकड़ने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे है।
सतीश मसीह
वन परिक्षेत्र अधिकारी झलोन
झलौन ग्राम से एक महिला घायल अवस्था में आई थी जिसे मगरमच्छ के हमले से घायल बताया जा रहा है। मामला वन विभाग से जुड़ा हुआ है और पुलिस जांच कर रही है
नीतेश जैन
थाना प्रभारी