अनुकंपा नियुक्ति पर आए लाइनमैन ने मीटर लगाने के लिए मांगी थी रिश्वत

दमोह। जिले के देहात थाना क्षेत्र में गुरुवार को सागर लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही करते हुए बिजली विभाग के एक लाइनमैन को 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लाइनमैन द्वारा यह रिश्वत शिकायतकर्ता की दुकान में मीटर लगाने और सर्वे कराए जाने के एवज में मांगी थी।
प्राप्त जानकारी अनुसार देहात थाना क्षेत्र के परसोरिया नाहर निवासी मुकेश सिंह को अपने हटा नाका स्थित दुकान में मीटर लगवाना था जिसके लिए उसने बिजली विभाग में संपर्क किया। जहां से विद्युत विभाग में लाइनमैन के पद पर पदस्थ आरोपी कुलदीप पिता प्रेमसिंग राजपूत निवासी सिविल 9 ख़जरी मोहल्ला ने उसे मीटर लगाए जाने और उसके पूर्व किए जाने वाले सर्वे कार्य के लिए 6 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। रिश्वत मांगे जाने के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत लोकायुक्त सागर के समक्ष दर्ज कराई शिकायत की पुष्टि उपरांत लोकायुक्त पुलिस ने अपनी कार्यवाही प्रारंभ की।
पुलिस चौकी के सामने दी रिश्वत
गुरुवार दोपहर आरोपी और शिकायतकर्ता के बीच लेनदेन का समय तय हुआ और सागर नाका पुलिस चौकी के सामने शिकायतकर्ता ने आरोपी को रिश्वत की रकम के रूप में 6 हजार रुपए की राशि सौंपी इसके बाद तत्काल ही लोकायुक्त टीम ने आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया। आरोपी को अभिरक्षा में लिए जाने के उपरांत उसे सागर नाका चौकी में ले जाया गया जहां लोकायुक्त टीम द्वारा अन्य कार्यवाहियां पूर्ण की गई।

चौकी के सामने ही गिन रहा था रकम
आरोपी द्वारा रिश्वत की राशि लिए जाने के बाद वह चौकी के सामने ही उक्त रिश्वत की रकम को गिनने लगा था जिसके चलते लोकायुक्त ने उसे रकम गिरने के दौरान ही धर दबोचा। बताया जा रहा है कि आरोपी के पिता बिजली विभाग में पदस्थ थे और उनकी मृत्यु उपरांत आरोपी अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त कर लाइनमैन के रूप में कार्य कर रहा था।
रिश्वत में कई लोगों का हिस्सा
जानकारी यह भी सामने आ रही है की लाइनमैन के रूप में कार्य करते हुए जो राशि आरोपी द्वारा ली गई है उसमें विभाग के कई अन्य कर्मचारियों का भी हिस्सा रहता था। उन सब के हिस्से की राशि लाइनमैन के द्वारा मांगी गई थी जो कि 6 हजार रुपए तय हुई थी। लोकायुक्त कार्यवाही में निरीक्षक रोशनी जैन निरीक्षक,प्रधान आरक्षक शफीक खान, आरक्षक विक्रम सिह,अरविंद नायक, राघवेंद्र सिंह शामिल रहे।
