
दमोह। आज सावन माह का दूसरा सोमवार है। बांदकपुर धाम में श्री जागेश्वर नाथ के दर्शन करने प्रातः 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बांदकपुर में पहुँच गयी है। कुछ श्रद्धालु दमोह से पैदल पदयात्रा करते हुए बांदकपुर पहुंच रहे है तो कुछ अपने निजी वाहनों से बांदकपुर आ रहे हैं ।
दूसरे सोमवार भी भक्त हुए निराश

जिला पुलिस प्रशासन और मंदिर के कमेटी के नियमों के चलते दूसरे सोमवार में भी श्रद्धालुओं को गर्भ ग्रह ना प्रवेश मिल रहा है और ना ही स्पर्श करके दर्शन करने ऐसे में श्रद्धालुओं काफी निराशा है।आम दिनों में भक्त जागेश्वर नाथ को स्पर्श कर पूजन आर्चन कर पाते थे।भीड़ के कारण सावन के पवित्र मास में ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है जिस कारण भक्त काफी निराशा है ।

सांसद ने किया गर्भ ग्रह के बाहर से पूजन आर्चन।
दमोह सांसद राहुल सिंह भी पैदल चल कर जागेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे।उन्होंने इस दूसरे सावन सोमवार पर भी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए और मंदिर कमेटी के नियमों का पालन करते हुए गर्भ गृह के बाहर से जल चढ़ा के पूजा-अर्चना की है।
पुलिस और प्रशासन के यह अधिकारी संभाल रहे सुरक्षा व्यवस्था।

जिला कलेक्टर सुधीर कोचर और पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत भदौरिया की मार्गदर्शन में एसडीओपी पथरिया प्रिया सिंधी ,यातायात टी आई दलबीर सिंह, निरीक्षक नेहा गौस्वामी,सूबेदार अभिनय साहू,थाना प्रभारी मड़ियादो शिवांगी गर्ग,थाना प्रभारी तारादेही आलोक तिरपुड़े ,थाना प्रभारी तेजगढ़ अरविंद सिंह,थाना प्रभारी जबेरा विकास चौहान, थाना प्रभारी हिंडोरिया धर्मेंद्र गुर्जर,उप निरीक्षक एम.पी.सिंह,सागर नाका प्रभारी रोहित द्ववेदी, जबलपुर नाका प्रभारी प्रसित कुर्मी ,उनि सविता रजक,ऊनि,उनि साहब सिंह,उनि बृजलाल पटेल,सउनि अशोक ठाकुर ,चौकी बांदकपुर प्रभारी सउनि राजेंद्र मिश्रा,प्र0आर0 हीरा लाल,प्र0आर0 मयूर बड़गैंया सहित अन्य सुरक्षा बल व्यवस्था में लगे हुए हैं।
शनिवार शाम जिला पुलिस, प्रशासन और मंदिर कमेटी ने गर्भ गृह को लेकर की थी समीक्षा बैठक।

सावन मास में देव जागेश्वर नाथ के दर्शन करने के लिए प्रतिदिन काफी श्रद्धालु आ रहे हैं।आम तौर पर यहाँ श्रद्धालु बीस से तीस हज़ार होते है। जबकि पिछले सावन सोमवार के दिन यह संख्या करीब 50 हज़ार से ऊपर पहुँची थी।जिस पर समीक्षा बैठक में ये निर्णय लिया गया कि प्रथम सोमवार की तरह ही दूसरे सोमवार भी गर्भ ग्रह के बाहर से ही जल चढ़ाने की सुविधा रहेगी, गर्भ ग्रह में प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। बैठक में एडीएम मीना मसराम, एसडीओपी पथरिया प्रिया सिंधी, तहसीलदार आशुतोष गुप्ता,थाना प्रभारी पटेरा धर्मेंद्र गुर्जर, चौकी प्रभारी बांदकपुर राजेंद्र मिश्रा, बांदकपुर मंदिर प्रबंधक रामकृपाल पाठक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।