
दमोह। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी और अति पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदौरिया के निर्देशन में यातायात टी आई दलवीर सिंह द्वारा ओवरलोड वाहनों और नशा करके वाहन चलाने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

वहीं वाहनों की चेकिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले बड़े ट्रक, दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर भी लगातार कार्यवाही जारी है।
वहीं पिछले दो दिनों में दो पुराने प्रकरणों में एक ट्रक और एक दो पहिया पर कुल 91000/- रुपए का जुर्माना लगाया गया और दो नए प्रकरणों जिनमे एक पिकअप 407 और एक ट्राला पर ड्रिंक एन्ड ड्राइव मामले पर कुल 27000रु का जुर्माना न्यायालय द्वारा लगया गया है।
ये है पुराने प्रकरण…
पहला पुराने प्रकरण में दिनांक 2 जून 25 की रात ट्रक क्रमांक MP 20 HB 2025 के चालक ड्रिंक एंड ड्राइव करते एवं क्षमता से अधिक का परिवहन करते जप्त किया गया था। जिसका प्रकरण यातायात पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। न्यायालय में वाहन स्वामी द्वारा सुपुर्द करने का आवेदन दिया गया और न्यायालय द्वारा वाहन स्वामी को ट्रक सुपुर्द कर दिया गया था। जिसमे कल सोमवार को चालक और वाहन मालिक की उपस्थिति में मामले का निराकरण करते हुए 76,000/- का जुर्माना लगाया गया।
वही दूसरे प्रकरण में मार्च माह से जप्त दोपहिया वाहन क्रमांक MP34MB2090

पर ड्रिंक एंड ड्राईव मामले में चालक आज न्यायालय में उपस्थित हुआ जहाँ न्यायालय द्वारा दो पहिया वाहन 15000/- रु का जुर्माना लगया गया।
ये हुई दो नई कार्यवाही….

नई कार्यवाही में एक ट्राला जिसका वाहन क्रमांक RJ 05 GB 8050 के चालक द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव करते पाया जाने पर यातायात पुलिस द्वारा प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जिस पर न्यायालय द्वारा 17000/- रुपए का जुर्माना लगाया गया।
दूसरा मामला सोमवार शाम जबलपुर सागर बाईपास पर यातायात टी आई दलवीर सिंह द्वारा वाहन चेकिंग में एक 407 पिकअप वाहन क्रमांक MP34 G0395 द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने पर पुलिस द्वारा वाहन को जप्त न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

जहाँ न्यायालय द्वारा पिकअप वहां पर 10,000/- रु का जुर्माना लगाया गया।