सावन का तीसरा सोमवार, नही कोई बदलाव। बांदकपुर में गर्भ गृह के बाहर से ही मिल रहे दर्शन।

..

दमोह। आज सावन माह का तीसरा सोमवार है। बांदकपुर धाम में श्री जागेश्वर नाथ के दर्शन करने श्रद्धालु बांदकपुर पहुँच रहे है । जहाँ ब्रह्म मुहूर्त में पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने जागेश्वर नाथ के दर्शन किए।

तीसरे सोमवार भी भक्त हुए निराश

जिला पुलिस प्रशासन और मंदिर के कमेटी के नियमों के चलते श्रद्धालुओं को गर्भ ग्रह ना प्रवेश मिल रहा है और ना ही स्पर्श करके दर्शन करने ऐसे में श्रद्धालुओं काफी निराशा है। सावन की भीड़ के कारण सावन के पवित्र मास में ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है जिस कारण भक्त काफी निराशा है।

सांसद ने किया गर्भ ग्रह के बाहर से पूजन आर्चन।

दमोह सांसद राहुल सिंह भी पैदल चल कर जागेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने गर्भगृह के बाहर से जल चढ़ा के पूजा-अर्चना की है ।वही इस तीसरे सावन सोमवार पर भी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस,प्रशासन और मंदिर कमेटी द्वारा आवश्यक इंतजाम किए हैं।

पुलिस और प्रशासन के यह अधिकारी संभाल रहे सुरक्षा व्यवस्था।

जिला कलेक्टर सुधीर कोचर और पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन पर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत भदौरिया की मार्गदर्शन में एसडीओपी पथरिया प्रिया सिंधी ,यातायात टी आई दलबीर सिंह, थाना प्रभारी पथरिया निरीक्षक अमित मिश्रा,निरीक्षक अमित गौतम,थाना प्रभारी हिंडोरिया धर्मेंद्र गुर्जर,थाना प्रभारी कुम्हारी ब्रजेश पांडेय, थाना प्रभारी तेजगढ़ अरविंद सिंह ,थाना प्रभारी नोहटा अभिषेक पटेल,उप निरीक्षक शुभांगी दांगी,चौकी केरबना प्रभारी उनि शिवनारायण यादव, उप0निरी शेष कुमार,उप0निरी सियाराम,उप0निरी प्रेम सिंह, सउनि नागेंद्र ,सउनि रमाशंकर मिश्रा हटा,सउनि दिलीप सिंह,चौकी बांदकपुर प्रभारी सउनि राजेंद्र मिश्रा ,प्र0आर प्रहलाद पटेल , प्र0आर0कामता ,प्र0आर0भागवानदास,
प्र0आर0 घासीराम कोतवाली और प्र0आर0 मयूर बड़गैंया बांदकपुर सहित अन्य सुरक्षा बल व्यवस्था में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top