जिले की विभिन्न जनपदों में हुए आयोजन
दमोह। जिले के आवास योजना के हितग्राहियों को शासन की मंशा अनुरूप सोमवार को धूमधाम से उनका गृह प्रवेश कराया गया। इस दौरान विभिन्न जनपदों में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अमले की उपस्थिति में अनेक आयोजन किए गए। जनपद तेंदूखेड़ा की ग्राम पंचायत नरगुवां में जिला स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना से बने पात्र हितग्राहियों के आवासों का जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने रिविन काटकर उद्घाटन किया और साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का रीवा में चल रहे कार्यक्रम राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कावर्चुअली संबोधन भी उपस्थित लोगों ने सुना। इस दौरान धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा देश केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस दौरान पूर्व मंत्री दशरथ सिंह लोधी, पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह, मूरत सिंह, गोविंद यादव, भारत सिंह, रश्मि साहू, अनीता सिंह, नर्मदा दुबे, बबीता पोर्ते, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, तेंदूखेड़ा जनपद सीईओ मनीष बागरी की उपस्थिति रही। इसी तरह ग्राम पंचायत सेमरा मडिया में गृह प्रवेश कार्यक्रम मे वेयरहाउस लॉजिस्टिक एवं कार्पोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह, जनपद अध्यक्ष प्रीति राजू ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में आयोजन कर हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया जिसमें भीकम सिंह, मिनुआ आहिरवार, कोमल एवं ओंकार को उनके नए घर में प्रवेश कराया गया। जबेरा जनपद की ग्राम पंचायत माला मानगढ़ में भी जनपद अध्यक्ष श्रीमती आभा विनोद राय एवं जनपद सीईओ डॉ रामेश्वर पटेल सहित जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में 37 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। इस दौरान जनपद सीईओ रामेश्वर पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में जबेरा जनपद पंचायत का आवास प्लस में सबसे अधिक लक्ष्य है जिसका 80 फीसदी काम पूरा हो गया है एवं हितग्राहियों को लाभ मिल चुका है और जनपद पंचायत जबेरा में कुल 2 हजार 662 प्रधानमंत्री आवास का गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया है और अभी तक योजना तक 16 हजार 936 हितग्राही लाभान्वित हो चुके हैं। इस अवसर पर पीएम आवास प्रभारी विकास मिश्रा, निरपत सिंह परस्ते, सचिव रामकुमार खरे, दौलत राय, भगवत यादव, मुकेश असाटी, शिवम राय, कृष यादव, उमेश प्रधान सहित पीएम आवास के लाभान्वित हितग्राही एवं ग्रामवासी मौजूद रहे