गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया गया रेफर

दमोह। जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहेलिया टोला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें शराब की नशे का आदि एक युवक ने मानसिक विक्षिप्तता की अवस्था में खुद का गुप्तांग काट लिया। गंभीर रूप से घायल युवा को इलाज के लिए सिविल अस्पताल हटा ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार बहेलिया टोला क्षेत्र निवासी राजेंद्र पिता सिद्धाराम पादरी 32 वर्ष को शराब की लत थी और वह अत्यधिक शराब का सेवन करता था। युवक का विवाह हो चुका था और उसकी चार संताने भी है। युवक की लत के चलते पूरे परिवार के लोग उसे परेशान थे और उसकी आदतों में सुधार ना होता देख करीब एक माह पूर्व उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके चली गई।
पत्नी के जाने के बाद हुआ मानसिक बीमार
परिजनों के अनुसार युवक पत्नी के जाने के बाद मानसिक रूप से बीमार हो गया और उसने खाना पीना छोड़कर अत्यधिक शराब का सेवन करना शुरू कर दिया। इसी दौरान मंगलवार दोपहर उसने अपने घर पर ब्लेड से अपना गुप्तांग काट लिया। मामले की जानकारी मिलने पर परिजनों से तत्काल ही इलाज के लिए सिविल अस्पताल हटा लेकर आए जहां से गंभीर अवस्था के चलते प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
