विशाल तिरंगा यात्रा के साथ मनाई वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जी की जयंती

जनप्रतिनिधियों की उपस्तिथि के आयोजित हुए सास्कृतिक कार्यक्रम

दमोह। देश की आजादी में अपना अमूल्य योगदान देने वाली अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जी की जन्म जयंती जिले में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विशाल तिरंगा यात्रा के साथ मंच यह कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्थानीय तहसील मैदान से प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में जनमानस हाथों में तिरंगा लेकर निकाला और वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के शौर्य और साहस को याद किया। इस दौरानऑपरेशन सिंदूर में भी अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाली नारी शक्ति को भी लोगों द्वारा नमन किया गया। मुख्य मार्ग से होती हुई तिरंगा यात्रा जटाशंकर चौराहा स्थित रानी अवंतीबाई लोधी प्रतिमा स्थल पर पहुंची जहां उन्हें पुष्प और माला अर्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। जटाशंकर चौराहा पर आयोजित हुए मंच के कार्यक्रमों में जहां सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा रानी अवंतीबाई लोधी के जीवन चरित्र पर एक नृत्य नाटिका का मंचन किया गया साथ ही अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी मंच से किया गया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने भी अपने विचार आमजन के समक्ष रखें।

प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धर्मस्व एवं धामिक न्यास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा

अमर शहीद कभी किसी एक समाज के नहीं हुआ करते उनके योगदान से सारे समाज प्रेरणा लेने का काम करते हैं। मैं वीरांगना रानी अबंतीबाई के इस कार्यक्रम को नमन करता हूँ, हमने तिरंगा यात्रा भी निकाली है, हमने घर-घर तिरंगा भी फहराया है इस संकल्प के साथ फहराया कि हम अपने अमर शहीदों को याद करेंगे। चाहे चन्द्र शेखर आजाद हों, चाहे अवंती बाई हों, चाहे रानी दुर्गावती हों, चाहे झलकारी बाई हों ऐसे एक नहीं अनेकों उदाहरण इस देश में देखने को मिलते हैं। जिसमें वीरांगनाओं ने हमारे अमर शहीदों ने जब-जब देश पर आताताईयों ने आक्रमण किया, तब-तब देश के अमर शहीदों ने वीरांगनाओं ने आताताईयों के दांत खट्टे करने का काम किया है। आगे धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा साथियों कहा गया है कि “शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा” और यह भी कहा गया की “तुमने दिया देश को जीवन, देश तुम्हें क्या देगा अपनी आग तेज रखने को नाम तुम्हारा लेगा”। कहीं ना कहीं हम अबंती बाई का नाम लेते हैं तो हमारे दिलों में देश भक्ति की ज्वाला धधकती है और उनसे प्रेरणा लेकर हम देश समाज और राष्ट्र के लिये काम करने उद्रत होते हैं।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा

जिम्मेदारी हम सब लोगो की है चाहे वह किसी भी वर्ग या समाज का क्यो न हो। हम जानते है कि सैकड़ों की संख्या में बच्चे पढ़ने आते है जब भी भोपाल या कही बाहर जाता हॅू तो देखता हॅू उनके व्यवहार से ऐसा लगता है कि कहीं कमी रह गई है हमारी परवरिश में। उन्होंने सभी से अग्राह किया कि आप अपने बच्चों को बहुत पढ़ायें लेकिन उसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि वह गलत रास्ते पर ना जा पाये। मैं इस अवसर पर राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी जी को बहुत- बहुत धन्यवाद करता हॅू कि उन्होने बहुत अच्छा आयोजन किया मैं पूरी रैली में उनके साथ था युवाओ और लोगो में बहुत उत्साह था, देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने संकल्प लिया था कि 02 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकालेंगे, पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली गयी आज उसी का विराट स्वरूप यहॉ देखने को मिला। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा मैं सत्येन्द्र और उनकी पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं, बहुत सारी चीज जो पढ़ने से समझ में नहीं आती है वह देखने से समझ में आती है और जो नाटिका हमने देखी उसमें उनके जीवन का चित्रण था, उसमें बहुत सारी बातें कही गयी है, लेकिन मैं एक बात कहना चाहता हॅू जब खिलौने बेचने वाली आयी और कहने लगी खिलौने लेलो-2 तो बेटी ने कहा कि मुझे खिलौने नही चाहिए मुझे प्रशिक्षण और तलवार दे दो। तो आप सभी से कहना चाहता हॅू कि अपनी बेटी को कम ना समझें अपनी बेटी को अवसर दो हमारी बेटियां रानी अवंती बाई जैसे कारनामे कर सकती है।

सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी ने कहा

कि यदि सही दिशा में हम कोई काम करें तो समाज की उन्नति होना तय हैं। हमें समाज की चिंता करनी होगी अपने बच्चों की चिंता करनी होगी ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके। रानी अबंती बाई लोधी का जन्मदिवस और बलिदान दिवस प्रत्येक गांव में होना चाहिए। इसके लिए नियत तिथि, समय और स्थान होना चाहिए। हर साल कार्यक्रम की भव्यता और दिव्यता लगातार बढ़ती जा रही हैं। श्री लोधी ने कहा प्रत्येक साल रानी अबंती बाई लोधी जी का बलिदान और जन्मदिवस नये-नये स्वरूप मे देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top