जुआ फड़ पर धड़पकड़ कार्यवाही में पकड़े गए 18 जुआरी

आरोपियों से जब्त हुआ 1 लाख 70 हजार का मशरूका

दमोह। कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे एक अवैध जुआ पद पर कार्रवाई करते हुए 18 जुआरियों को मौके से पकड़ा है। मौके से जुए की राशि, मोबाइल और ताश के पत्ते सहित कुल 1 लाख 70 हजार रुपए का मसरूका जप्त किया गया है।

मामले के संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में जुआ की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया है, जिस पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी तारतम्य में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सोमवार-मंगलवार की रात्रि में कच्चा सिंधी कैंप में दिनेश राठौर के टेंट हाउस के सामने रेड कार्यवाही की, जिसमें 18 आरोपियों से नगद राशि 13 मोबाइल एवं ताश के पत्ते जप्त किए गए। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत 02 प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की है।

मौके से गिरफ्तार आरोपियों में सतीश पिता काशीराम रजक 26 साल निवासी खजरी मोहल्ला, अरविंद पिता बृजेन्द्र प्रजापति 26 साल निवासी सागर नाका,गोविन्द उर्फ गुड्डू पिता महेश प्रजापति 24 साल निवासी खजरी मोहल्ला, शिशुपाल पिता भरत लाल पटैल 25 साल निवासी खजरी मोहल्ला, राजा पिता कडोरी अहिरवार 19 साल निवासी खजरी मोहल्ला,गुलशन उर्फ प्रघुम्न पिता चंदू राठौर 26 साल निवासी कच्चा सिंधी केम्प, रोहित पिता हाकम सींग रोहित 22 साल नि. खजरी मोहल्ला, लक्ष्मन पिता गोपी अहिरवार33 साल निवासी खजरी मोहल्ला, ललित उर्फ ललतू पिता सेवक पटैल 24 साल निवासी खजरी मोहल्ला, आकाश पिता नरेश उर्फ धर्मेन्द्र राठौर निवासी तीन गुल्ली, अमित पिता प्रभुदयाल प्रजापति 27 साल निवासी मागंज वार्ड न. 3, रूपचंद्र पिता लखनलाल विश्वकर्मा 42 साल निवासी सागरनाका पुलिस चौकी के पीछे, सौरभ पिता दस्सू पटैल19 साल निवासी खजरी मोहल्ला, वीरु पिता सेवक अहिरवार 22 साल निवासी खजरी मोहल्ला, रुपचंद उर्फ रोशन पिता पप्पू गुप्ता 19 साल निवासी खजरी मोहल्ला, रोहित पिता अर्जुन अहिरवार 20 साल निवासी खजरी मोहल्ला,बिट्ट पिता रघुवर अहिरवार 28 साल निवासी खजरी मोहल्ला, लोकेश पिता दिप्पू रैकवार 24 साल निवासी खजरी मोहल्ला दमोह शामिल है, जिन्हें पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।

इनकी रही भूमिका

पुलिस कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार, एएसआई अलजार सिंह, प्रधान आरक्षक अभिषेक चौबे, देवेन्द्र रैकवार, महेश यादव, कलीम खान, अजीत दुबे, आरक्षक नरेन्द्र पटेरिया,कृष्णकांत व्यास, विष्णु, आयुष मिश्रा, राजकुमार ठाकुर, भूपेन्द्र दांगी,नवल किशोर यादव, शुगम पचौरी, दरबारी, प्रदीप चौधरी, रवि गौतम शामिल रहे।

मामले को लेकर क्या बोले थाना प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top