पटेरा थाने के ग्राम शिकारपुर का मामला, मौके पर पहुंची पुलिस

दमोह। जिले के पटेरा थाना अंतर्गत ग्राम शिकारपुर में गुरुवार को दिनदहाड़े युवक के सीने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया और घटना की जानकारी मिलने पर पटेरा थाना प्रभारी सरोज ठाकुर सहित मौके पर पुलिस बल पहुंचा और मामले में कार्यवाही शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी में घटना के पीछे की बजाय पंचायत चुनाव में हुई रंजिश को बताया जा रहा है और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है।

जानकारी अनुसार ग्राम शिकारपुर में सुबह करीब 9:00 बजे अपने घर से घूमने के लिए निकले ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच देवेंद्र लोधी को ग्राम के ही मोती लोधी ने सीने पर गोली मार दी। गोली मारे जाने के बाद वह मौके पर ही गिर गया और कुछ ही देर में उसकी मृत्यु हो गई। इस दौरान घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे जहां उन्हें रक्त रंजित अवस्था में शव पड़ा हुआ था। मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई इसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल को सील किया और बयानों के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

पंचायत चुनाव का था विवाद!
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि पंचायत चुनाव के दौरान मृतक देवेंद्र लोधी के बड़े पिता का बेटा आनंदी लोधी और आरोपी मोती लोधी सरपंच पद के प्रत्याशी के रूप में आमने-सामने थे और चुनाव परिणाम में मृतक का भाई आनंदी चुनाव जीत गया था इसके बाद से दोनों पक्षों के बीच रंजिश बन गई थी। हालांकि गुरुवार को ऐसा क्या हुआ जिसके चलते यह रंजिश एक हत्याकांड में परिवर्तित हो गई इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है।
घटना में हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
सरोज ठाकुर
पटेरा थाना प्रभारी