दमोह। जिले के पथरिया थाना क्षेत्र से लापता हुए बालक को पुलिस ने चंद घंटों के तलाश किए जाने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी अनुसार थाना पथरिया में दिनांक 17 सितंबर 2025 को शाम 6:00 बजे के करीब ग्राम मगरदा निवासी जनक सिंह लोधी द्वारा थाने आकर सूचना दी गई कि उनका लड़का जयपाल लोधी 13 वर्ष है जो अपने मामा के यहां सागोनी खुर्द में रहता था वहीं रहकर पढ़ाई करता था स्कूल जाने की कहकर एक दिन पूर्व घर से निकला था जो अभी तक वापस नहीं आया है और सभी रिश्तेदारी में तलाश किया लेकिन कहीं मिला। सूचना पर पुलिस ने थाना में अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया और तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा बालक की तलाश की गई जिसे दस्तयाब किया गया और उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।