पुलिस नें आरोपी को किया गिरफ्तार, फतेहपुर चौकी क्षेत्र के खमरिया गांव का मामला

दमोह। मगरोन थाना क्षेत्र की फतेहपुर चौकी अंतर्गत खमरिया गांव में सोमवार की जमीनी विवाद पर बटाई के नाम पर दो भाइयों के बीच हुए विवाद में छोटे भाई नें बड़े भाई को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी लगते ही घायल के परिजनो द्वारा गंभीर घायल अवस्था में 108 वाहन की मदद से सिविल अस्पताल हटा लाया गया जहां ड्यूटीरत डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर घटना स्थल पर एसडीओपी पथरिया प्रिया सिंधी, मगरोन थाना प्रभारी बृजलाल पटेल एव फतेहपुर चौकी प्रभारी अमले के साथ पहुंचे और जांच शुरू की, घटना के बाद आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी अनुसार पटेल परिवार के बिहारी पिता बुद्दा पटेल 55 वर्ष को का अपने ही छोटे भाई वीरेन्द्र उर्फ रघुबीर पटैल से जमीन बटाई को लेकर रविवार की रात में विवाद हुआ था।सुबह जब बिहारी अपने खेत की ओर जा रहा था तभी वीरेन्द्र ने उसके ऊपर भरमार बंदूक से फायर कर दिया जिससे वह जमीन पर गिर गया और उस दौरान बंदूक के फायर की चपेट में मृतक का पुत्र प्रकाश भी मामूली रूप से घायल हो गया था।

गोलीकांड का लाइव वीडियो
इस घटनाक्रम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आरोपी भाई हाथ में बंदूक लेकर फायर करते हुए देखा जा रहा है। मृतक के नाबालिग नाती द्वारा इसका वीडियो बनाया गया था जहां पुलिस द्वारा मोबाइल से वीडियो निकालकर साक्ष्य के तौर पर सुरक्षित रखा गया। पुलिस ने आरोपी पर हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और से पंचनामा और पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
देखिए घटना का लाइव वीडियो
घटना पर एसडीओपी पथरिया ने दी जानकारी