दमोह। विभिन्न थाना क्षेत्रों में 16 से अधिक दर्ज अपराधों में आरोपी और 10 मामलों में फरार एक वारंटी को कोतवाली पुलिस ने 9 वर्षों बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। मामले के संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार आरोपियों की धरपकड हेतु आदेशित किया गया था। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना तंत्र मजबूत किया गया। इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि स्थाई वारंटी अन्नू उर्फ तैतिल पिता प्रकाश बादल निवासी बड़ापुरा को दमोह बायपास तरफ देखा गया है। सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली से पुलिस टीम रवाना की गई थी जो उक्त आरोपी बालाकोट रोड के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया।
कोतवाली में ही 16 अपराध
जानकारी अनुसार आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में कुल 16 अपराध पंजीबद्ध है जिनमे आरोपी के 08 प्रकरणो में स्थायी बारण्ट एवं 02 प्रकरणो मे गिरफ्तारी वारण्ट जारी है। जिसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया इस कार्यवाही में थाना प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक अजीत दुबे, अभिषेक चौबे, देवेन्द्र रैंकवार, महेश यादव, सायबर टीम से प्रधान आरक्षक सौरभ टंडन, राकेश अठ्या, आरक्षक मयंक दुबे, नरेन्द्र पटैरिया, राजेश ठाकुर, कृष्णकुमार लोधी की भूमिका रही।