लग्जरी कारों से चोरी और लूट करने वाले आरोपी आए पुलिस गिरफ्त में

नोहटा थाना क्षेत्र में महिला के साथ की थी वारदात, पूर्व से भी दर्ज है मामले

दमोह। जिले में लग्जरी कारों से लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार आरोपी कटनी जिले के बताए जा रहे हैं जो घूम घूम कर वारदातों को अंजाम देते थे।

मामले के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार भदोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 सितंबर को प्रेमबाई पटेल निवासी ग्राम कुंजपुरा थाना नोहटा ने पुलिस में सूचना दी कि 4 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके साथ मारपीट करने के बाद उसे बांधकर कान के सोने के आभूषण ले गये, इस दौरान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 22 बकरियां चोरी किए की बात भी सामने आई।

संयुक्त रूप से शुरू हुई तलाश

घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और अलग-अलग थाना क्षेत्र ने संयुक्त प्रयास कर अज्ञात आरोपियों का पता लगाने का प्रयास शुरू किया और आखिरकार 22 सितंबर को चारो अज्ञात आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों से 22 नग बकरी जिनकी अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 80 हजार रुपए सहित, मोबाइल, चाकू सहित घटना में प्रयुक्त दो कारें और जिनकी अनुमानित कीमत 17 लाख है जब्त की है। आरोपियों पर पूर्व से ही नोहटा एवं पवई थाना में लूट एवं चोरी के प्रकरण दर्ज है।

इनकी रही भूमिका

उक्त कार्यवाही में नोहटा थाना प्रभारी अभिषेक पटैल, तेजगढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह, जबेरा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान, शाहनगर थाना प्रभारी मनोज यादव सहित नोहटा थाना टीम से माधव राय, एएसआई नागेन्द्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक कामता, दीपक, श्रीराम, जितेन्द्र यादव, सूरत सिंह, आरक्षक कुलदीप, तुलसीराम, देशराज,रविशंकर और सायबर टीम से सौरभ टंडन, राकेश अठया, मयंक दुबे रोहित की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

मामले के संबंध बोले एएसपी सुजीत भदौरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top