देहात थाना के किशुनगंज की घटना, मारपीट का वीडियो भी आया सामने

दमोह। देहात थाना क्षेत्र की नरसिंहगढ़ चौकी अंतर्गत आने वाले किशुननगंज क्षेत्र में रविवार शाम पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी और डंडे चल गए, जिसमें पांच लोग गंभीर घायल हो गए। घटना ग्राम के बस स्टैंड क्षेत्र की बताई जा रही है और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी अनुसार बस स्टैंड पर गुप्ता परिवार और रजक परिवार के बीच पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। घटना के सामने आए वीडियो में लोग लाठी और डंडों से महिलाओं और अन्य लोगों से मारपीट की जा रही है।
घटना में यह हुए घायल
घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए है जिसमें गुप्ता परिवार से प्रीति पति लक्ष्मी गुप्ता 45 वर्ष, जागेश्वर पिता सुंदरलाल गुप्ता 73 वर्ष, भारती पति अवधेश गुप्ता 34 वर्ष और रोहित पिता लक्ष्मी गुप्ता 18 वर्ष, सभी निवासी किशनगंज शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष से जीतू उर्फ जितेंद्र पिता नेमचंद रजक 26 वर्ष निवासी किशनगंज घायल हुआ है।
मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं और वीडियो फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अभिषेक पटेल
नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी

