नोहटा थाना के सेमरा मडिया ग्राम का मामला

दमोह। जिले के नोहटा थाना के ग्राम सेमरा मढ़िया में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी सहित पुलिस महकमे के आला अधिकारी, एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है। प्रारंभिक जांच उपरांत पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार सोमवार रात लोगों ने छत्रपाल उर्फ छतु पिता सुख सिंह 21 वर्ष निवासी सेमरा मड़िया का शव ग्राम में सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा। मृतक के गले में धारदार हथियार से की गई चोट के निशान थे और शरीर पर खून लगा हुआ था।

संदेहियों से कर रहे पूछताछ
सूत्रों के अनुसार पुलिस को प्रारंभिक जांच में कुछ संदेही सामने आए है, जो कुछ समय पूर्व तक मृतक के साथ होना बताए गए है। पुलिस संदेह के आधार पर संदिग्धों लोग हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

मामला दर्ज कर साक्ष्यों का संकलन कर जांच की जा रही है। जल्द ही पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझा लेगी।
श्रुतकीर्ति सोमवंशी
पुलिस अधीक्षक दमोह

