हमारे हिंदू राष्ट्र में रहना है तो अपनी विचारधारा बदले विरोधी- टी राजा

तेलंगना के भाग्यनगर विधायक का हिंदूवादी संगठनों ने किया जोरदार स्वागत

दमोह। तेलंगाना के भाग्यनगर विधानसभा से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह का नरसिंहपुर में आयोजित हो रहे राजा हिरदेश शाह लोधी के जन्म जयंती समारोह में शामिल होने के पूर्व जिले में भी आगमन हुआ । उनके आगमन पर भाजपा सहित जिले के हिंदूवादी संगठनों ने उनका जोरदार स्वागत किया और जिले की सीमा सहित रास्तें में विभिन्न स्थानों पर उनका समर्थकों द्वारा स्वागत किया गया।

हिंदूवादी संगठन कार्यकर्ताओं के बीच टी राजा

इसके बाद वह लोकसभा सांसद प्रहलाद पटैल के जटाशंकर क्षेत्र स्थित सांसद निवास पहुंचे जहां कुछ समय रुककर वह आयोजन में शामिल होने के लिए नरसिंहपुर रवाना हो गए। अपने प्रवास के दौरान टी राजा द्वारा अपनी चिरपरिचित शैली में हिंदूत्व की विचारधारा पर खुलकर अपनी बात रखी और हिंदू राष्ट्र का समर्थन किया।इस दौरान मीडिया के सवालों का जबाव देते हुए उन्होने कहा कि हिंदू राष्ट्र की कल्पना का विरोध कर रहे लोगों से में यही कहूंगा कि हमारे हिंदू राष्ट्र में रहना है तो अपनी विचारधारा को बदल ले क्योकि उनके कहने या विरोध करने से हिंदू राष्ट्र बनने का कार्य नहीं रुकेगा। उन्होने कहा कि इसकी रूपरेखा तैयार हो चुकी है और गौ हत्या, लव जिहाद, कन्वर्सन जैसे मुद्दों पर साधु संतो के सानिध्य में कार्य योजना तैयार हो चुकी है और अब हिंदू राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता।

टी राजा सिंह

आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का किया समर्थन

इस दौरान उनके द्वारा बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का भी खुलकर समर्थन किया गया और साथ ही साथ यह भी कहा कि उन्हें बागेश्वर धाम का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है और वह जल्द ही उनके दर्शनों के लिए भी यहां आऐगें। वहीं उन्होने यह भी कहा कि जल्द ही सभी एक मंच पर आकर हिंदू राष्ट्र की मांग करेंगे और 100 करोड़ हिंदुओं की भावनाओं को ध्यान में रखकर इसे पूरा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *