डॉ. शैलेन्द्र जैन हुए सम्मानित

दमोह। भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान, इसरो, देहरादून द्वारा एकलव्य विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. शैलेन्द्र जैन को ‘हिमालय में आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का अनुप्रयोग- चुनौतियां और अवसर’ विषय पर अकादमिया मीट सम्मेलन में शिक्षा जगत से जुड़े विभिन्न सुझावों के लिए आमंत्रित कर सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती सुधा मलैया एवम श्रीमती रति मलैया ने बधाईयां दी। कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन एवं कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा ने भी खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की। भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान देहरादून के द्वारा संचालित दूरस्थ अधिगम के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों का संचालित किया जाता है। इसी उपक्रम के तहत इसरो द्वारा एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह को नोडल सेंटर बनाया गया है। गौरतलब है कि विभिन्न मापदण्डों पर खरे उतरने वाले समन्वयक को ही आमंत्रित किया था इस सम्मेलन में सम्पूर्ण भारत के तीन हजार से अधिक नोडल सेंटर के समन्वयकों में से 62 समन्वयकों को आमंत्रित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *