कुत्तों के हमले से बचने जा गिरा था कुए में, वन अमले के हुआ सुपुर्द
दमोह। हटा थाना क्षेत्र के रोड़ा पटना गांव में एक कुए में गिरे घायल हिरण को ग्रामीणों व पुलिस द्वारा संयुक्त प्रयास से सकुशल निकाल कर उसे वन अमले को सौंप दिया गया, जहां वन अमले द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है।
मामले के संंबंध में हटा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि कुत्तों के हमले से घायल होकर एक हिरण कुएं में गिर गया है, जिसके बाद डायल 100 मौके पर पहुंची और उसे ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकालकर उसे वन अमले को सौंप दिया गया
कार्यवाही में प्रधान आरक्षक महेंद्र, आरक्षक गौरव मिश्रा, नीरज नामदेव, अजय नायक, थाना मगरोन से प्रधान आरक्षक हीरालाल, 100 डायल पायलट माखन रजक सहित स्थानीय ग्रामीण प्रेमचंद एवं देशराज अहिरवार की भूमिका रही।
देखे वीडियो