पुलिस की मौजूदगी में हुआ कलू रैकवार का अंतिम संस्कार


आरोपियों के घर में हुई तोडफ़ोड़, जांच में जुटी स्पेशल टीम, गिरफ्तारी पर घोषित हुआ इनाम

फॉलोअप


दमोह
। नगर में शनिवार शाम दिन दहाड़े गोली और चाकू से हमला कर मछली ठेकेदार की हत्या किए जाने के बाद शहर का माहौल तनावपूर्ण रहा और पुलिस गश्त के साथ चयनित स्थानों पर पुलिस की तैनाती रही। वहीं रविवार सुबह मृतक कलू रैकवार के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया और दोपहर को उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मृतक के समर्थकों सहित पुलिस की मौजूदगी रही।

दो पर नामजद एफआइआर

वहीं घटना के दूसरे दिन कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में दो लोगों पर नामजद एफआइआर दर्ज कर ली है, जिनका घटना में शामिल होना प्रत्यक्ष रूप से सामने आया है। आरोपियों में दीपक बाल्मीक व सौरभ बाल्मीक बताया जा रहा है। वहीं इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने 10-10 हजार रूपए के इनाम की घोषणा भी कर दी है। इसके अलावा घटना में अन्य लोगों की संल्प्तिता पुलिस मान रही है और इसमें 4 से अधिक लोग शामिल हो सकते है और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी और जो भी स्थितियां सामने आएगी, उसके हिसाब से एफआईआर में आरोपियों के नाम शामिल किए जाएगें।

सागर टीम ने किया निरीक्षण

रविवार को सागर से आई स्पेशल टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्यों को जुटाया। इस दौरान टीम अधिकारी डॉ नीलेश निमजे ने क्राइम सीन को समझकर मौका स्थल सामुदायिक भवन के आसपास भी बारीकी से निरीक्षण किया और वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्यों को जुटाया। वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में अपनी जांच कर रही है और घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है और साथ ही साथ आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए घटना के समय मौके पर मौजूद मोबाइल लोकेशन को भी देखा जा रहा है। यह सभी साक्ष्य पुलिस को मामले में शामिल लोगों को सामने लाने में सहायक होंगे। वहीं मामले में सामने आ रहे साक्ष्यों की पुष्टी के लिए मृतक के परिजनों की भी मदद ली जा रही है जिससे आरोपियों की पहचान सुनिश्चत हो सके।

आरोपियों के घर में हुई तोडफ़ोड़

हत्या के बाद नगर में भारी तनाव की स्थिति शनिवार को बन गई थी, हालात यह थे कि महत्वपूर्ण बाजारों सहित नगर की चरहाई क्षेत्र, उमा मिस्त्री की तलैया सहित अन्य क्षेत्रों के दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों को आनन फानन में बंद कर दिया था और रात में सडक़ों पर आवाजाही भी कम हो गई थी। वहीं देर रात मामले में आरोपी बताए जा रहे युवकों के घर में अज्ञात लोगों द्वारा तोडफ़ोड़ किए जाने की घटना सामने आई है, लेकिन यह तोडफ़ोड़ किसके द्वारा की गई यह स्पष्ट नहीं है। वहीं बताया जा रहा है कि मामले में जिन आरोपियों के नाम सामने आए है, उनके घर के सभी सदस्य घटना के बाद घर पर ताला लगाकर गायब हो गए है और आरोपियों के किसी भी परिजन भी पुलिस को घर पर नहीं मिला है। ऐसे में यह भी कयास लगाए जा रहे है घटना के पहले पूरी तरह से प्लानिंग की गई थी और उसके बाद आरोपियों के परिवारजन भी घर में ताला डालकर फरार हो गए है।

की गई शांति की अपील
घटना के बाद पुलिस व प्रशासन द्वारा लगातार ही आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही थी और सुबह शव के पोस्टमार्टम से लेकर अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस की मौजूदगी हालातों को काबू में रखने के लिए रही। वहीं इस दौरान रैकवार समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा भी सभी से यह अपील की गई कि वह खुद को शांत रखे और पुलिस की कार्यवाही को आंगे बढऩे दे।

इनका कहना है
प्रारंभिक जांच में ही दो लोगों का हत्या में शामिल होने की पुष्टी के बाद नामजद एफआईआर कर ली गई है। मामले में चार या उससे अधिक लोग शामिल हो सकते है, जिसकी पुष्टी के बाद अन्य के नाम भी शामिल किए जाएगें। वहीं फरार आरोपियों की गिर तारी के लिए 10-10 हजार रूपए के इनाम की घोषणा भी की गई है।

राकेश कुमार सिंह, एसपी दमोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top