खुलासा: रंजिश के चलते 6 लोगों ने की युवक की हत्या

हटा में हुए हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, 4आरोपी गिरफ्तार

दमोह। थाना क्षेत्र में 2 मई को ककराई नवोदय वार्ड में किराए के मकान में रहने वाले धर्मेंद्र पिता जगत सिंह लोधी की चाकू मारकर की गई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है और इस संबंध में हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने हटा थाने में इसका खुलासा किया। हत्या के पीछे के कारण मृतक पर संदेह होना बताया जा रहा है।

घटना के संबंध में एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंन्ह ने बताया कि दमोह निवासी मोनू चक्रवर्ती की बहिन हटा में मृतक के घर के पास रहती है, इसके चलते मृतक पर उनके परिवार को संदेह हो गया जिसके चलते हत्या की साजिश रची गई। इसमेंआरोपी मोनू अपने दमोह के पांच साथियों को किसी बहाने हटा लेकर आया और 2 मई की रात करीब 9.20 पर मोनू आरोपी द्वारा उसकी पहचान किए जाने की आशंका से अपने एक अन्य साथ व मामले के आरोपी इरफान के साथ नवोदय वार्ड ककराही में पांडे वेयर हाउस के बाहर बाइक चालू कर खड़े हो गए। वहीं उसके चार अन्य साथी व मामले के आरोपी प्रवेश यादव, अमन रजक, विशाल रैकवार व नीरज कु हार उर्फ नीरज मटका पैदल ही मृतक धर्मेंद्र के घर गए उसे आवाज देकर बाहर बुलाया जैसे ही मृतक घर के बाहर आया तो आरोपी नीरज कु हार उर्फ नीरज मटका ने धर्मेंद्र की आंखों में मिर्ची मारी और आरोपी अमन रजक ने धर्मेंद्र के पेट में छुरा मार दिया। घटना के बाद धमेन्द्र ने चिल्लाना शुरु कर दिया जिसके चलते घर में मौजूद उसके पिता जगत और अन्य साथी राजेश इन आरोपियों के पीछे दौड़ पड़े। जिसके चलते सभी को वहां से भागे और बाइक पर सबार होकर दमोह आ गए।

मौत के बाद हत्या का बना मामला

घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और घायल के वयान दर्ज करने के प्रयास किए लेकिन गंभीर हालत में जबलपुर रैफर किए जाने के चलते उसके वयान दर्ज नहीं किए जा सके वहीं जबलपुर में भी वयानों को दर्ज करने के पूर्व ही उसकी मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की। जांच में जुटी टीम ने घटना स्थल पर ही घण्टो कैंप कर लैपटॉप और इलेक्ट्रोनिक डिवाइस का उपयोग कर स्वतंत्र साक्षियों के बीच वीडियो फुटेज चेक किए, आरोपियो की पहचान की तथा घटनास्थल के स्वतंत्र साथियों की कथन, वीडियो फुटेज तथा साइबर सेल की मदद से पुलिस ने घटना के आरोपियों का पता लगा लिया। जिसके बाद मामले के सभी 6 आरोपी विशाल रैकवार निवासी फुटेरा वार्ड 5 दमोह, प्रवेश यादव निवासी पठानी मोहल्ला दमोह, अमन रजक निवासी हजारी की तलैया दमोह, आरोपी नूर उर्फ इरफान उर्फ इफ्फू फूटेरा वार्ड 3 दमोह, को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, घटना में प्रयुक्त बाइक सहित उनके मोबाइल जब्त किए है और चारों आरोपियों को रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया है। वहीं मामले का मुख्य आरोपी मोनू चक्रवर्ती सहित नीरज मटका अभी फरार है जिसके लिए पुलिस लगातार दविश दे रही है।

इनकी रही भूमिका

अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में हटा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा, एसआई नरेंद्र तिवारी, सौरभ शर्मा, एएसआई मनीष यादव, रामकुमार ठाकुर प्रधान, साइबर सेल सौरभ टंडन एवं राकेश अठ्या सहित प्रधान आरक्षक महेंद्र रैकवार, अखिलेश तिवारी गौरव मिश्रा, नीरज नामदेव, पवन पटेल, राममिलन शर्मा, दीपक ठाकुर की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *