माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा परिणाम में पहले 40 में भी जिले की जगह नहीं

आठवीं में 66.8 तो पांचवी में 71.72 प्रतिशत रहा परिणाम

दमोह। राज्य शिक्षा केंद्र ने सोमवार को कक्षा पांचवी और कक्षा आंठवीं की बोर्ड परीक्षाओं को परिणाम जारी कर दिया। घोषित परिणामों में जिले का परीक्षा परिणाम प्रथम श्रेणी रहा है, लेकिन पांचवी और आंठवी के परिणामों में प्रदेश में जिले का स्थान क्रमश: 45 और 44 वां रहा है जो उत्कृष्ठ नहीं कहा जा सकता है।

जहां पूरे प्रदेश का कुल परीक्षा परिणाम कक्षा पांचवीं का ८२.२७ प्रतिशत रहा, वहीं जिले में यह प्रतिशत करीब ११ प्रतिशत घटकर ७१.७२ प्रतिशत हो गया। कक्षा आंठवी में प्रदेश के कुल ७६.०९ प्रतिशत बच्चे पास हुए है वहीं जिले में यह आंकड़ा १० प्रतिशत से भी ज्यादा कम हो गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में बोर्ड परीक्षाओं के खत्म किए जाने पर कमजोर बच्चे भी उत्तीर्ण होकर अगली कक्षाओं में पहुंचने लगे थे जिसके चलते अगली कक्षाओं के परीक्षा परिणामों पर बुरा असर पड़ रहा था, इन बातों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने फिर बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत की थी।

इस वर्ष जिले के परीक्षा परिणाम पूर्व के वर्ष की तुलना में नकारात्मक रहा है और उसकी प्रदेश में रैंकिग भी पहले की तुलना में गिरी है।

देर रात तक नहीं खुली वेबसाइट

एक ओर विभाग द्वारा नियत समय पर परीक्षा परिणाम घोषित होने की जानकारी अपनी राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाईट पर दे दी गई थी। लेकिन परिणाम अपलोड किए जाने के कुछ ही देर बाद वेबसाईट क्रेश हो जाने की जानकारी सामने आई। हालात यह हुए कि देर शाम तक वेबसाईट नहीं खुल रही थी। इसके चलते शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी व शिक्षक ही नहीं बल्कि छात्र भी परेशान होते रहे कि उनका परीक्षा परिणाम क्या है। ऐसे में जिले के परीक्षा परिणाम अन्य जिलों की तुलना में खराब है तो छात्र इस असमंजस और भय में है कि उनका परीक्षा परिणाम कैसा होगा, लेकिन देर शाम तक छात्र अपने रिजल्ट को पोर्टल से पाने में असमर्थ नजर आ रहे थे।

छात्र अपने परीक्षा परिणाम के लिए https://rskmp.in पर जाकर देख सकते है।

इनका कहना है

जिले के साथ साथ सागर संभाग का भी परीक्षा परिणाम नीचे रहा है। फिलहाल बेवसाइट ठीक से नहीं चल रही है, इसलिए हम आंकड़ो को ठीक से नहीं देख पा रहे है।पीके रैकवार, डीपीसी दमोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *