अवैध निर्माण को तोड़ने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
दमोह।कोतवाली थाना अंतर्गत ६ मई को दिन दहाड़े मछली ठेकेदार की कलू रैकवार की हत्या मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों की गिर तारी के बाद अब लोगों द्वारा आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही व उनके अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की जा रही है। इस मांग के चलते मंगलवार को रैकवार मांझी समाज के नेतृत्व में एक रैली नगर के अस्पताल चौक से निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में शामिल लोगों ने आरोपियों के अवैध निर्माण को तोड़े जाने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन एसडीएम गगन विशेन को सौंपा।
समाज सहित सैकड़ो लोग हुए शामिल
रैकवार मांझी समाज द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार सैकड़ो की संख्या में रैकवार समाज सहित अन्य समाज व संगठन से जुड़े लोग भी ज्ञापन में महिलाए और बच्चों सहित शामिल थे। इस दौरान रैली की शक्ल में नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रशासन को अपना ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मामले में की गई कार्यवाही से खुद को संतुष्ट बताया लेकिन साथ ही साथ आरोपियों के अवैध निर्माण को तोड़े जाने, अपराधियों को संरक्षण देने वाले सभी लोगों पर कठोर कार्यवाही किए जाने सहित गिर तार आरोपियों को अलग अलग जेलों में रखे जाने की मांग की गई।