फर्जीबाड़ा सामने आने के बाद विधायक ने दर्ज कराई पुलिस अधीक्षक को शिकायत
दमोह। जिले में फर्जीबाड़ा कर लोगों को ठगने वाले लोगों का एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें दो लोगों द्वारा पथरिया विधायक के नाम के फर्जी लेटर हेड व सील के उपयोग से ग्राम पंचायतों में सचिव व रोजगार सहायकों की नियुक्तियां दे दी और इसके एवज में ५०-५० हजार रूपए भी ऐठ लिए। वहीं मामले की जानकारी पथरिया विधायक रामबाई सिंह परिहार को मिलने पर उनके द्वारा इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह को लिखित शिकायत करते हुए मामले में कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

यह है मामला
इस संबंध में पथरिया विधायक द्वारा सौंपी गई शिकायत में उल्लेख है कि उनके सागर नाका स्थित निवास पर प्रति मंगलवार होने वाली जन सुनवाई में यह मामला सामने आया है कि पीडि़त मानकलाल पुत्र दौलतराम कुशवाहा निवासी मडिय़ादो, राजकुमार पुत्र कृपाल कुशवाहा निवासी निवासी मडिय़ादो व पुस्पेंद्र पुत्र पवन कुशवाहा निवासी पटेल मुहल्ला मडिय़ादो ने शिकायत की है कि उनसे ५० हजार रूपए लेकर मानक कुशवाहा निवासी ग्वारी व दुष्यंत तिवारी निवासी जबलपुर नाका ने उन्हें ग्राम पंचायत के सचिव व रोजगार सहायक के पद पर नियुक्तिआदेश पथरिया विधायक के सील व पेड पर दिए। इस शिकायत के संज्ञान में आने के बाद विधायक ने अवगत कराया है कि उनके कार्यालय से ऐसे कोई पत्र जारी नहीं हुए है और ना उनका इन आरोपियों से कोई संबंध है, ऐसे में इनके द्वारा उनकी छवि बिगाडऩे के प्रयास किया जा रहा है, जिसके चलते उनके द्वारा मामले की उचित जांच कर आरोपियों पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गई है।
