उत्साहजनक परिणाम दसवीं में 7 तो बारहवीं में 3 छात्र प्रवीण्य सूची में


दसवीं में 67.83 तो बारहवीं में 63 प्रतिशत छात्रों को मिली सफलता


दमोह। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने गुरुवार को दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। घोषित परिणाम जिले के लिए भी उत्साहजनक रहे और जिले में दसवीं और बारहवीं दोनो के परीक्षा परिणाम ६० प्रतिशत से ज्यादा रहे और दोनों कक्षाओं की प्रवीण्य सूची में कुल १० छात्रों ने अपनी जगह बनाई है। इसके आलावा दोनो कक्षाओ के परीक्षा परिणामों में जिले की स्थिति भी प्रदेश के कुल औसत से ज्यादा रहीं है। प्रदेश के कक्षा दसवीं का कुल परीक्षा परिणाम ६३.२९ प्रतिशत रहा है जिसकी तुलना में जिला का परिणाम करीब ४ प्रतिशत अधिक व कक्षा बारहवीं का प्रदेश का कुल परीक्षा परिणाम ५५ प्रतिशत रहा है जिसकी तुलना में भी जिला ८ प्रतिशत ज्यादा रहा है। ऐसे में जिले के परीक्षा परिणाम ना सिर्फ छात्रों व अभिभावकों को बल्कि शिक्षा विभाग व उससे जुड़े शिक्षकों की मेहनत को भी दिखाते है।

प्रदेश में टॉप 4 में दसवीं का परिणाम


घोषित परीक्षा परिणामों में कक्षा दसवीं में जिले का परीक्षा परिणाम ६७.८३ प्रतिशत रहा है और घोषित प्रवीण्य सूची में जिले के ७ छात्रों ने जगह बनाई है। जिसमें सूची में पांचवे स्थान पर शाासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विधालय जबेरा की सृजन पिता बृजेन्द्र जैन ४९० अंक, ज्ञानदीप विद्या विहार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेंदूखेड़ा की कृतिका पिता सुदामा घोषी ४९० अंक, छटवें स्थान पर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय दमोह के हीरालाल पिता इमरत अहिरवार ४८९ अंक, सातवें स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल पथरिया की प्रभावती पिता राजकुमार कुसमरिया ४८८ अंक, आठवें स्थान पर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय दमोह के शुभ पिता अजय विश्वकर्मा ४८७ अंक, दसवें स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर दमोह की संजना पिता संतोष पटैल ४८५ अंक व सरस्वती शिशु मंदिर जबेरा की रुचि पिता अशोक कुमार साहू ४८५ अंक रही। वहीं जिले के कुल परीक्षा परिणामों के प्रतिशत के आधार पर जिला प्रदेश में चौथे न बर पर रहा है।

बारहवीं में 3 छात्र प्रवीण्य सूची में


बारहवीं के परीक्षा परिणामों में जिले के ३ छात्र प्रवीण्य सूची में अपना स्थान बनाने में सफल हुए है। इसके कृषि संकाय से उत्कृष्ठ विद्यालय दमोह के पियुष पुत्र संजय असाटी कुल ४७४ अंको के साथ पांचवें स्थान पर रहे है। वहीं वाणिज्य संकाय से एमएलबी स्कूल की छात्रा प्राची पुत्री पुरुषोत्तम व्यास ४७० अंक व नव जागृति स्कूल के संकल्प पुत्र हरीश असाटी दसबें स्थान पर काबिज हुए है। हालाकि अन्य विषयों में जिले के छात्र प्रवीण्य सूची में स्थान नहीं पा सके है, लेकिन उनका परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है और परीक्षा परिणामों में प्रदेश में जिले का स्थान ग्यारहवां रहा है।

शिक्षकों से मिला छात्रों को आशीर्वाद
परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्र काफी खुश दिखाई दे रहे है। जहां दसवीं में उत्तीर्ण छात्र अब अपने विषयों को चुनने के लिए तैयार हो रहे है, वहीं बारहवीं के छात्र अब उच्च शिक्षा की तैयारियों में जुटने की बात कह रहे है। वहीं परीक्षा परिणामों के बाद नगर के स्कूलों में भी खासी चहल पहल दिखाई दी और उत्तीर्ण छात्र अपने शिक्षकों से आशीर्वाद लेने पहुंचे। स्कूल प्रबंधन ने भी सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर व मालाए पहनाकर उनका स मान किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो क्वालिफॉई कर चुके है उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं और जो असफल रहे या सप्लीमेंट्री आई है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए हम सभी प्रयासरत है और जो भी परेशानी शिक्षणकार्य में होगी उसे दूर करने का प्रयास विभाग करेगा और हताशा में कोई गलत कदम ना उठाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *