देहात थाना का मामला
दमोह। देहात थाना की सागर नाका चौकी क्षेत्र में गुरुवार रात पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते एक युवक को गोली मार दी गई। युवक इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसे उसे जबलपुर रैफर कर दिया गया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है शैलेन्द्र अवस्थी 34 वर्ष निवासी पथरिया हाल निवासी असाटी वार्ड 1 थाना कोतवाली गुरुवार शाम करीब 7 बजे खौजाखेरी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान इमलाई फाटक की ओर से आ रहे बृजेश पटैल व राघवेन्द्र पटैल निवासी ग्राम इमलिया ने इमलाई तिगड्डा पानी की टंकी के पास उसे गोली मार दी। गोली घायल युवक के दाहिने हाथ पर लगी और घायल द्वारा इसकी सूचना अपने भाई व मित्रों को दिए जाने के बाद मौके पर पहुचे लोगों द्वारा उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे जबलपुर रैफर कर दिया गया।
पंचायत चुनाव का है विवाद
इस संंबंध में घायल द्वारा पीडि़त को दिए गए वयानों में बताया गया है कि आरोपी से उनका पंचायत चुनाव के दौरान विवाद हुआ था, जिसकी वह रंजिश पाले हुए थे और उसी के चलते उनके द्वारा यह घटना घटित की गई है।
हालाकि मामला अभी जांच का विषय है और इस संबंध में देहात थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत का कहना है कि मामला जांच में लिया क्या है जांच में जुटी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगामी कार्यवाही की जायेगी।